ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मैनपुरीआईजी ने उपचुनाव की तैयारियों का जायजा लिया

आईजी ने उपचुनाव की तैयारियों का जायजा लिया

लोकसभा उपचुनाव की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे आईजी आगरा नचिकेता झा ने एसपी से मैनपुरी में चल रही चुनावी तैयारियों की जानकारी...

आईजी ने उपचुनाव की तैयारियों का जायजा लिया
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,मैनपुरीFri, 11 Nov 2022 10:30 PM
ऐप पर पढ़ें

लोकसभा उपचुनाव की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे आईजी आगरा नचिकेता झा ने एसपी से मैनपुरी में चल रही चुनावी तैयारियों की जानकारी ली। पुलिस लाइन के सभागार में आईजी ने पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की और चुनावी दिशा निर्देश जारी किए। आईजी ने कहा मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव पर पूरे प्रदेश के निगाहें हैं। यहां शांतिपूर्ण और हिंसा रहित चुनाव पुलिस की प्राथमिकता है।

आईजी ने कहा कि जनपद के पुलिस अधिकारी उपचुनाव के दौरान पूरी तरह से सतर्क रहें और जो जिम्मेदारी दी जा रही है उस जिम्मेदारी का अनुपालन पूरी मेहनत और ईमानदारी से किया जाए। उपचुनाव में कोई समस्या पैदा न करने पाए इसके लिए समय से पहले सारी कार्रवाई कर ली जाए। हिस्ट्रीशीटर, जिला बदर और जिले के उन अपराधियों पर नजर रखी जाए जो पिछले चुनावों में समस्या पैदा करते रहे हैं। उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण और हिंसा रहित मतदान और मतगणना के लिए किसी भी तरह की कोई लापरवाही नहीं की जाए। उन्होंने एसपी को निर्देश दिए उपचुनाव से जुड़े जो भी आयोग के दिशा निर्देश हैं उनका अनुपालन हर हाल में होना चाहिए। उन्होंने चुनाव के लिए कानून व्यवस्था का पाठ भी पढ़ाया। इस दौरान एसपी कमलेश कुमार दीक्षित, अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार के साथ जिले के सभी सीओ और एसओ मौजूद रहे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें