ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मैनपुरीदुल्हन नहीं बनना है मुझको आगे पढ़ना है...

दुल्हन नहीं बनना है मुझको आगे पढ़ना है...

जनपद में शुरू हुए बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ सप्ताह के तहत बुधवार को चनेपुर छबीलेपुर की छात्राओं ने जागरूकता कार्यक्रम में भाग लिया। छात्राओं ने बाल विवाह पर स्लोगन लिखे। बालिका जागरूकता के पोस्टर भी बनाए...

दुल्हन नहीं बनना है मुझको आगे पढ़ना है...
हिन्दुस्तान टीम,मैनपुरीWed, 22 Jan 2020 10:39 PM
ऐप पर पढ़ें

जनपद में शुरू हुए बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ सप्ताह के तहत बुधवार को चनेपुर छबीलेपुर की छात्राओं ने जागरूकता कार्यक्रम में भाग लिया। छात्राओं ने बाल विवाह पर स्लोगन लिखे। बालिका जागरूकता के पोस्टर भी बनाए गए। इन बालिकाओं ने पढ़ाई के प्रति जागरूकता का संदेश दिया गया। इस मौके पर विद्यालय की प्रधानाध्यापिका मयंका शर्मा ने अभिभावकों से कहा कि बालिकाओं की पढ़ाई बेहद जरूरी है। एक बालिका पूरे परिवार और पूरे समाज का भाग्य बदल सकती है। बालिकाओं को किसी से कमजोर न समझें। बेटा और बेटी का भेद मिटाया जाए। इस दौरान बच्चों ने दुल्हन नहीं बनना है मुझको आगे पढ़ना है, बाल विवाह अपराध है लड़की के लिए यह श्राप है, से नो टू चाइल्ड मैरिज, आई वांट टॉयस नॉट बेबीज, गिव मी एजूकेशन नॉट हसबैंड लिखे स्लोगन के पोस्टर बनाए। अभिभावकों ने भी इस जागरूकता कार्यक्रम में भाग लिया। इस अवसर पर शिक्षिका किरन वाला, दीपक सागर, नितिन गुप्ता, शिवकुमार मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें