ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मैनपुरीडग्गेमारों पर कसा शिकंजा, दस वाहन सीज किए गए

डग्गेमारों पर कसा शिकंजा, दस वाहन सीज किए गए

मैनपुरी। डग्गेमार वाहनों से यात्रियों को हो रही परेशानी और राजस्व को पहुंच रही चोट की खबर शासन तक पहुंच गई है। मंगलवार को शासन के निर्देश पर प्रवर्तन अधिकारी ने डग्गेमार वाहनों के खिलाफ अभियान चलाया।...

डग्गेमारों पर कसा शिकंजा, दस वाहन सीज किए गए
हिन्दुस्तान टीम,मैनपुरीWed, 16 Jan 2019 12:21 AM
ऐप पर पढ़ें

डग्गेमार वाहनों से यात्रियों को हो रही परेशानी और राजस्व को पहुंच रही चोट की खबर शासन तक पहुंच गई है। मंगलवार को शासन के निर्देश पर प्रवर्तन अधिकारी ने डग्गेमार वाहनों के खिलाफ अभियान चलाया। पुलिस के साथ नगर में हुई कार्रवाई के दौरान 10 डग्गेमार वाहन सीज किए गए। अचानक हुई इस कार्रवाई से वाहन चालकों में हड़कंप मच गया। ये अभियान अगले चार दिनों तक लगातार चलेगा। मंगलवार को आरटीओ आगरा अनिल कुमार के निर्देश पर प्रवर्तन अधिकारी कौशलेंद्र सिंह ने पुलिस के साथ ईसन नदी पुल पर डग्गेमार वाहनों पर कार्रवाई शुरू की। मंगलवार को तड़के तीन बजे कार्रवाई शुरू हुई और ईसन नदी पुल तिराहे से पांच डग्गेमार बसों को पकड़ा गया। इन बसों के यात्रियों को रोडवेज बसें बुलाकर गंतव्य के लिए रवाना किया गया। अभियान के दौरान दो ट्रैक्टर और तीन ओवरलोड ट्रक भी सीज किए गए। कौशलेंद्र ने बताया कि ईसन नदी पुल तिराहे पर डग्गेमार वाहनों की वजह से जाम लगता है। यात्रियों को भी परेशानी होती है। इस तिराहे पर डग्गेमारी नहीं होने दी जाएगी। आज भी चलेगा डग्गेमारी के खिलाफ अभियान मैनपुरी। हिन्दुस्तान ने ईसन नदी पुल पर डग्गेमार वाहनों की अवैध वसूली और यात्रियों को परेशान किए जाने का खुलासा किया था। इसके बाद पहले यातायात विभाग ने इस तिराहे से डग्गेमार वाहनों को खदेड़ा और अब शासन के निर्देश पर इसी तिराहे से डग्गेमारी के खिलाफ अभियान की शुरुआत की गई है। आज बुधवार को भी जनपद में डग्गेमार वाहनों के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें