Heavy Rain Causes Traffic Issues and Crop Delivery Delays in Mandi बारिश के बाद नवीन उप मंडी जाने वाला मार्ग हुआ जर्जर, Mainpuri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMainpuri NewsHeavy Rain Causes Traffic Issues and Crop Delivery Delays in Mandi

बारिश के बाद नवीन उप मंडी जाने वाला मार्ग हुआ जर्जर

Mainpuri News - किशनी। बारिश से एक तरफ जहां लोगों को सर्दी बढ़ने का अहसास होने लगा है वहीं आवागमन में परेशानी का सामना भी करना पड़ रहा है।

Newswrap हिन्दुस्तान, मैनपुरीSun, 29 Dec 2024 06:25 PM
share Share
Follow Us on
बारिश के बाद नवीन उप मंडी जाने वाला मार्ग हुआ जर्जर

बारिश से एक तरफ जहां लोगों को सर्दी बढ़ने का अहसास होने लगा है वहीं आवागमन में परेशानी का सामना भी करना पड़ रहा है। नवीन उप मंडी मार्ग का हाल बेहद खराब है। मंडी आने वाले किसानों, आढ़तियों को परेशानी होती है। ट्रैक्टर और भारी गाड़ियां गड्ढों में फंस जाती है जिससे मंडी तक फसलें पहुंचने में दिक्कत होती है। बारिश होने के बाद इन गड्ढों में पानी भर जाने से दुपहिया वाहन चालक परेशान हैं। तहसील के सामने से एक मार्ग मंडी तक जाता है। इसी मार्ग पर मिनी स्टेडियम सहित लोगों के आवास, दुकानें बनी हुई हैं। कई वर्षों से ये मार्ग जर्जर हालत में है। बारिश के बाद इस मार्ग पर हुए गड्ढों में पानी भर गया। अब मंडी आने वाले किसानों को परेशानी होने लगी है। फसल लेकर ट्रैक्टर जब इस मार्ग से गुजरते हैं तो गड्ढों में फंसकर कभी पलट जाते हैं तो कभी अटक जाते हैं। मार्ग खराब होने की वजह से किसान अपनी फसलें लेकर मैनपुरी या फिर इटावा मंडी चले जाते हैं जिससे व्यापार प्रभावित हो रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।