बारिश के बाद नवीन उप मंडी जाने वाला मार्ग हुआ जर्जर
Mainpuri News - किशनी। बारिश से एक तरफ जहां लोगों को सर्दी बढ़ने का अहसास होने लगा है वहीं आवागमन में परेशानी का सामना भी करना पड़ रहा है।

बारिश से एक तरफ जहां लोगों को सर्दी बढ़ने का अहसास होने लगा है वहीं आवागमन में परेशानी का सामना भी करना पड़ रहा है। नवीन उप मंडी मार्ग का हाल बेहद खराब है। मंडी आने वाले किसानों, आढ़तियों को परेशानी होती है। ट्रैक्टर और भारी गाड़ियां गड्ढों में फंस जाती है जिससे मंडी तक फसलें पहुंचने में दिक्कत होती है। बारिश होने के बाद इन गड्ढों में पानी भर जाने से दुपहिया वाहन चालक परेशान हैं। तहसील के सामने से एक मार्ग मंडी तक जाता है। इसी मार्ग पर मिनी स्टेडियम सहित लोगों के आवास, दुकानें बनी हुई हैं। कई वर्षों से ये मार्ग जर्जर हालत में है। बारिश के बाद इस मार्ग पर हुए गड्ढों में पानी भर गया। अब मंडी आने वाले किसानों को परेशानी होने लगी है। फसल लेकर ट्रैक्टर जब इस मार्ग से गुजरते हैं तो गड्ढों में फंसकर कभी पलट जाते हैं तो कभी अटक जाते हैं। मार्ग खराब होने की वजह से किसान अपनी फसलें लेकर मैनपुरी या फिर इटावा मंडी चले जाते हैं जिससे व्यापार प्रभावित हो रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।