ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मैनपुरीकिसानों के कल्याण के लिए सरकार चला रही योजनाएं: नरेंद्र

किसानों के कल्याण के लिए सरकार चला रही योजनाएं: नरेंद्र

रतिभानपुर क्षेत्रीय सहकारी समिति के कीरतपुर पर ऋण मोचन प्रमाणपत्रों का वितरण जिला सहकारी बैक के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह राठौर द्वारा किया गया। जिसमें 70 किसानों को प्रमाणपत्र वितरित किए गए। प्रमाण पत्र...

किसानों के कल्याण के लिए सरकार चला रही योजनाएं: नरेंद्र
हिन्दुस्तान टीम,मैनपुरीThu, 15 Nov 2018 11:27 PM
ऐप पर पढ़ें

रतिभानपुर क्षेत्रीय सहकारी समिति के कीरतपुर में ऋण मोचन प्रमाणपत्रों का वितरण जिला सहकारी बैक के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह राठौर द्वारा किया गया। जिसमें 70 किसानों को प्रमाणपत्र वितरित किए गए। प्रमाण पत्र मिलने के बाद किसानों में खुशी देखी गई।

गुरुवार को क्षेत्रीय सहकारी समिति कीरतपुर के अंतर्गत ग्राम सभा अंगौथा, कांकन, लहराएमनीपुर, धरमंगदपुर, रतिभानपुर, भटौआ, सहस ग्राम पंचायतों के तहत 70 किसानों को फसल ऋण मोचन योजना के प्रमाणपत्र प्रदान किए। इन किसानों का एक लाख रुपये तक का कर्ज माफ किया गया है। इस मौके पर मुख्य अतिथि नरेंद्र सिंह ने कहा कि सरकार किसानों के लिए कई कल्याणकारी योजना संचालित कर रही है जिसका लाभ गरीब व्यक्तियों तक पहुंच रहा है। जो किसान ऋण की धनराशि जमा नहीं कर सके थे उनके लिए सरकार और समिति ने स्वयं धनराशि जमा करके किसानों को राहत प्रदान की है। इससे पूर्व कार्यक्रम संयोजक राघव चौहान ने नरेंद्र सिंह, शिवदत्त भदौरिया, अरविंद तोमर, भगवतदास शाक्य, सुमित चौहान, रामप्रकाश चौहान, ओमप्रताप सिंह को शॉल उढ़ाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर संचालक रनवीर सिंह चौहान, अध्यक्ष शिरोमणि देवी, सचिव लज्जाराम, विनोद राजपूत, कुलदीप चौहान, कमलेश राजपूत, मनोज यादव, कौशलेंद्र सिंह, सुनील, रिंकू, दिनेश, सर्वेंद्र, विमल सिंह, विजय सिंह आदि उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें