सुदिती ग्लोबल से गणपति बप्पा को दी गई विदाई
Mainpuri News - मैनपुरी। सुदिती ग्लोबल एकेडमी में गणेश चतुर्दशी पर स्थापित गणपति बप्पा की प्रतिमा का विसर्जन उत्साह, श्रद्धा और भक्ति भाव के साथ किया गया।

सुदिती ग्लोबल एकेडमी में गणेश चतुर्दशी पर स्थापित गणपति बप्पा की प्रतिमा का विसर्जन उत्साह, श्रद्धा और भक्ति भाव के साथ किया गया। विद्यालय परिवार, शिक्षकगण और छात्र-छात्राएं एकत्र होकर गणपति बप्पा मोरया, अगले बरस तू जल्दी आ के जयकारों से गूंज उठे। वरिष्ठ प्रधानाचार्य डा. राम मोहन, प्रशासनिक प्रधानाचार्य डा. कुसुम मोहन और प्रबंध निदेशक डा. लव मोहन छात्रों व शिक्षकों का नेतृत्व कर रहे थे। विसर्जन यात्रा विद्यालय परिसर से प्रारंभ हुई और रंग-बिरंगे पुष्पों, गीत-संगीत व ढोल-नगाड़ों के साथ गणेश प्रतिमा को श्रद्धापूर्वक विदाई दी गई। विद्यार्थियों ने तिरंगा लहराकर व पुष्पवर्षा कर बप्पा को अंतिम प्रणाम किया।
वरिष्ठ प्रधानाचार्य डा. राम मोहन ने कहा कि गणपति बप्पा ज्ञान, विवेक और शुभता के प्रतीक हैं। सुदिती परिवार के लिए यह परंपरा केवल धार्मिक अनुष्ठान नहीं, बल्कि छात्रों को भारतीय संस्कृति, आस्था और एकता के मूल्य सिखाने का माध्यम है। स्थानीय जलाशय पर मंत्रोच्चारण व भक्ति गीतों के बीच प्रतिमा विसर्जन के साथ यात्रा का समापन हुआ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




