नेत्र परीक्षण कैंप में 131 मरीजों की हुई जांच
Mainpuri News - मैनपुरी। पंजाबी कालोनी स्थित सुराज आई हॉस्पीटल पर नि:शुल्क नेत्र परीक्षण कैंप का आयोजन शनिवार को किया गया।

पंजाबी कालोनी स्थित सुराज आई हॉस्पीटल पर नि:शुल्क नेत्र परीक्षण कैंप का आयोजन शनिवार को किया गया। शिविर में सुबह 10 से शाम 4 बजे तक जापानी कम्प्यूटर द्वारा आंखों की जांच व इलाज का कार्य चलता रहा। शिविर में अलीगढ़ के नेत्र विशेषज्ञो नें 131 मरीज की आखों का परीक्षण किया। जिसमें 38 मरीज मोतियाबिंद के चिन्हित किए गए। 22 मरीजों को फेको विधि द्वारा मोतियाबिंद के ऑपरेशन के लिए चिन्हित किया गया। दो मरीज काला पानी के पाए गए। चिकित्सक एके जौहरी ने बताया कि हॉस्पीटल पर फेको विधि द्वारा मोतियाबिंद का लेंस वाला बिना चीरे, बिना पट्टी, बिना टांके का ऑपरेशन किया जाता है। यह सुविधा सिर्फ इसी हॉस्पीटल पर मौजूद रहे। शिविर में प्रीति शाक्य, रीतिका श्रीवास्तव, पूजा शर्मा, टीटी जौहरी, डा. नमन श्रीवास्तव, डा. चाहत जौहरी, सुब्रत जौहरी, कुलदीप सक्सेना आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।