बैनामा करने के नाम पर ठगे 17 लाख रुपये
Mainpuri News - बेवर। कस्बा के पुराना बाजार निवासी पीड़ित ने मकान का बैनामा करने के नाम पर 17 लाख रुपयों की ठगी का आरोप लगाया है।

कस्बा के पुराना बाजार निवासी पीड़ित ने मकान का बैनामा करने के नाम पर 17 लाख रुपयों की ठगी का आरोप लगाया है। पुलिस ने धोखाधड़ी की धाराओं में मुकदमा दर्ज मामले की जांच शुरू कर दी है। मंगलवार को भास्कर सक्सेना पुत्र जगदीश स्वरूप सक्सेना ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि उसके भाई शशि सक्सेना की मौत हो चुकी है। उनकी 2 पुत्रियां रश्मि व रिक्की सक्सेना है। वर्ष 2023 में रश्मि सक्सेना ने अपने पति यशपाल के साथ मकान का आधा हिस्सा बेचने की बात कही। वर्ष 2023 में पीड़ित ने रश्मि सक्सेना व उसके पति यशपाल को 17 लाख रुपये देकर मकान खरीद लिया। अब बैनामा करने की कहने पर आरोपी आए दिन टाल रहे हैं। पीड़ित ने एसपी को पत्र भेजकर मुकदमा दर्ज करने की मांग की। एसपी के निर्देश पर पुलिस ने रश्मि सक्सेना व यशपाल सक्सेना निवासी ग्रेटर नोएडा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।