गुरुवार को कोरोना पॉजिटिव चार दिन के मासूम ने सैफई मेडिकल कॉलेज में दम तोड़ दिया। जिससे परिजनों में कोहराम मच गया। जनपद में इस तरह की यह पहली मौत है। चार दिन पहले ही शहर के पाठक नर्सिंग होम में उसने जन्म लिया था। हालत बिगड़ने पर मां और मासूम को सैफई रेफर कर दिया गया था। बच्चे की मौत होने के बाद सीएमओ ने नर्सिंग होम संचालक को नोटिस जारी किया है।
कुरावली क्षेत्र के एक गांव निवासी गर्भवती महिला की नगर के पाठक नर्सिंग होम में डिलीवरी कराई गई थी। चार दिन पूर्व हुई इस डिलीवरी के दौरान महिला ने एक पुत्र को जन्म दिया। जन्म देने के बाद उसकी तबीयत खराब हुई तो उसे सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया जहां उसका कोरोना टेस्ट हुआ तो वह पॉजिटिव पाया गया। उपचार के दौरान गुरुवार को उसकी मौत हो गई। हालांकि कोरोना टेस्ट में बच्चे के मां की रिपोर्ट नैगेटिव आई है। सीएमओ डा. एके पांडेय का कहना है कि जनपद में कोरोना से चार दिन के बच्चे की मौत का पहला मामला है। उन्होंने नर्सिंग होम संचालक डा. पीके पाठक को नोटिस जारी किया है जिसमें महिला को भर्ती करने से पहले कोरोना टेस्ट के संबंध में स्पष्टीकरण मांगा गया है। सीएमओ का कहना है कि बच्चा संभवत: सैफई में ही पॉजिटिव हुआ। उसकी मां की रिपोर्ट नैगेटिव है। अब जनपद में कोरोना से मरने वालों की संख्या 39 हो गई है।