ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मैनपुरीझमाझम बारिश से हुआ जलभराव

झमाझम बारिश से हुआ जलभराव

रविवार को जिले में हुई झमाझम बारिश के बाद शहर के कई मोहल्लों सहित ग्रामीण क्षेत्रों में जलभराव होने से हालात खराब हो गए हैं। सड़कों व गलियों में पानी भरने से आवागमन प्रभावित हुआ है। वहीं ग्रामीण...

झमाझम बारिश से हुआ जलभराव
हिन्दुस्तान टीम,मैनपुरीMon, 28 Aug 2017 11:18 PM
ऐप पर पढ़ें

रविवार को जिले में हुई झमाझम बारिश के बाद शहर के कई मोहल्लों सहित ग्रामीण क्षेत्रों में जलभराव होने से हालात खराब हो गए हैं। सड़कों व गलियों में पानी भरने से आवागमन प्रभावित हुआ है। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को निकलने में भी मुश्किल हो रही है। सोमवार को भी जिले के कई स्थानों पर रिमझिम बारिश हुई जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिल गई। रविवार को जिले में झमाझम बारिश होने से किसानों के चेहरों पर मुस्कान लौ आयी है। झमाझम बारिश से धान, मक्का, बाजरा फसल की फसल को फायदा पहुंचा है। किसानों का कहना है कि इस बारिश ने खेतों में लगभग दस दिन की पानी की भरपाई पूरी कर दी है। हालांकि आने वाले दिनों यदि और बारिश होती है तो धान की फसल के लिए और फायदेमंद होगी। बारिश से एक ओर फायदा हुआ है तो वहीं दूसरी ओर जलभराव होने से हालात खराब हैं। शहर में नगला रते, पावर हाउस रोड, नई मंडी, क्रिश्चियन मैदान, आवास विकास स्थित अस्थाई बस स्टैंड परिसर में जलभराव होने से लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। सबसे अधिक परेशानी नगला रते के लोगों को हो रही हैं। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में भी हालात खराब हैं। गलियों में व प्रमुख सड़क पर पानी भरने से स्कूली बच्चे पानी में घुसकर स्कूल जाने को मजबूर हैं। शहर से सटे नवादा गांव में तो बच्चे रोजाना स्कूल जाते समय गिरकर चुटैल हो रहे हैं। वहीं महिलाएं को भी आवागमन में दिक्कतों का सामना करना पड़ रह है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें