नदी में पड़े मिले युवक की मौत के मामले में एफआईआर
मैनपुरी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम भरतपुर के पास ईसन नदी में पड़े मिले युवक के शव के मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। मृतक के पिता की ओर से दी गई...

मैनपुरी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम भरतपुर के पास ईसन नदी में पड़े मिले युवक के शव के मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। मृतक के पिता की ओर से दी गई तहरीर पर पुलिस ने एक नामजद और दो अज्ञात के खिलाफ आईपीसी की धारा 304 के तहत मुकदमा दर्ज किया है। उधर घटना के बाद हिरासत में लिए गए दो लोगों से पूछताछ जारी है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम भरतपुर निवासी राधेश्याम ने तहरीर दी कि 19 अक्टूबर को उसका पुत्र अरविंद खेत पर कंप्यूटर लेबिलिंग कराने गया था। ट्रैक्टर अभयराम पुत्र फूलसहाय निवासी नगला कैथ का था। दोपहर में अरविंद की पत्नी पूनम और भाभी नीरज खेत पर गईं तो वहां मौजूद विश्वनाथ निवासी नगरिया और उसके साथ दो अज्ञात व्यक्तियों ने अरविंद पर खेत बेचने का दबाव बनाया और मारपीट की। इस दौरान विवाद शांत कराकर वह घर वापस लौट आयीं। ट्रैक्टर कंप्यूटर लेबलिंग करता रहा। शाम 7 बजे तक अरविंद घर नहीं लौटा तो उसकी तलाश की। 20 अक्टूबर की सुबह अरविंद का शव ईसन नदी में पड़ा मिला। पुलिस ने इस तहरीर पर विश्वनाथ और दो अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
