पराली जलाने पर छह किसानों से वसूला जुर्माना
एक तरफ सरकार लगातार किसानों को पराली न जलाने के लिए जागरुक कर रही है, वहीं दूसरी किसान खेतों में ही फसल अवशेष जला रहे...

एक तरफ सरकार लगातार किसानों को पराली न जलाने के लिए जागरुक कर रही है, वहीं दूसरी किसान खेतों में ही फसल अवशेष जला रहे हैं। पिछले दो दिन में मैनपुरी जिले में अलग-अलग स्थानों पर पराली जलाने वाले छह किसानों पर प्रशासन की ओर से जुर्माने की कार्रवाई की गई है। साथ ही कृषि अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में नजर रखने के निर्देश डीएम द्वारा दिए गए हैं।
रविवार को जिला कृषि अधिकारी डा. सूर्यप्रताप सिंह ने बताया कि खेतों में फसल अवशेष जलाने पर छह किसानों से 15 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया है। कोतवाली क्षेत्र के गांगसी स्थित नगला मुकट निवासी रघुवीर सिंह पुत्र जगदीश, नरेंद्र पुत्र वीरबल, सोबरन पुत्र रामपाल, नवीन कुमार पुत्र महावीर, कुसमरा निवासी बृजेश पुत्र महताब सिंह, अंगौथा के कुबेरपुर निवासी प्राग सिंह पुत्र रामदीन पर 2500-2500 रुपये का जुर्माना लगाया है। साथ ही इन्हें चेतावनी दी गई है कि पराली को जलाकर मिट्टी की गुणवत्ता को खराब न करें। कृषि अधिकारी ने कहा कि अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमण कर पराली न जलने दें।
