अज्ञात वाहन ने कार में मारी टक्कर, वृद्धा ने तोड़ा दम
Mainpuri News - मैनपुरी। करहल-मैनपुरी मार्ग पर ग्राम कल्लू की मढैया के निकट अज्ञात वाहन ने कार में टक्कर मार दी।

करहल-मैनपुरी मार्ग पर ग्राम कल्लू की मढैया के निकट अज्ञात वाहन ने कार में टक्कर मार दी। जिससे कार अनियंत्रित होकर बिजली के पोल से टकरा गई। टक्कर लगने से कार सवार एक महिला की मौत हो गई तथा चार अन्य लोग घायल हो गए। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के हवाले कर दिया। शुक्रवार की शाम ग्राम औड़ेंय मंडल निवासी गुड्डी देवी पत्नी दीनदयाल अपने दामाद शिवम पुत्र वीरेंद्र सिंह निवासी बरा थाना किशनी के साथ कार द्वारा रिश्तेदारी में जा रही थी। कार में दो बच्चे भी थे। जैसे ही कार दन्नाहार थाना क्षेत्र के ग्राम कल्लू की मढैया के निकट पहुंची तभी अज्ञात वाहन ने कार में टक्कर मार दी। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया जहां गुड्डी देवी को मृत घोषित कर दिया गया। घटना में घायल शिवम को सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। दन्नाहार पुलिस का कहना है कि घटना के संबंध में कोई तहरीर नहीं आई है। तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।