Hindi NewsUttar-pradesh NewsMainpuri NewsFamily Counseling Center Resolves Marital Disputes Under SP Ganesh Prasah Shah

परिवार परामर्श केंद्र पर 51 पत्रावलियों की सुनवाई, चार विदा

Mainpuri News - मैनपुरी। एसपी गणेश प्रसाह शाह के मार्गदर्शन में शनिवार को परामर्श केंद्र पर पत्रावलियों पर सुनवाई की गई।

Newswrap हिन्दुस्तान, मैनपुरीSat, 25 Jan 2025 07:17 PM
share Share
Follow Us on
परिवार परामर्श केंद्र पर 51 पत्रावलियों की सुनवाई, चार विदा

एसपी गणेश प्रसाह शाह के मार्गदर्शन में शनिवार को परामर्श केंद्र पर पत्रावलियों पर सुनवाई की गई। केंद्र के सदस्यों ने दंपतियों को बुलाया और एक दूसरे के समने बैठाकर समझाया। सुलह समझौते के आधार पर चार पत्रावलियों पर विदा की गई। इस दौरान कुल 51 पत्रावलियों पर सुनवाई हुई। शनिवार को परिवार परामर्श केंद्र पर पहली पत्रावली में बरनाहल के ग्राम कसौली निवासी सीमा पुत्री घासीराम की शादी गांव के ही अरविंद पुत्र आसाराम से 16 वर्ष पूर्व हुई थी। यह 3 साल से अलग रह रहे थे। दोनों पक्षों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और सहमति होने पर केंद्र से विदाई दी। दूसरी पत्रावली में थाना कोतवाली के ग्राम मधाऊ निवासी हरिश्चंद्र यादव पुत्र रघुनाथ सिंह की शादी थाना छिबरामऊ के ग्राम सज्जापुर निवासी सर्वेश कुमारी के साथ हुई थी। दोनों के बीच 2 साल से विवाद चल रहा था और वह अलग रह रहे थे। सदस्यों ने दंपतियों की समस्याओं को सुना और समझाया और सुलह होने पर विदाई दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें