चिकित्सक की सलाह के बिना दवा का सेवन न करें
कस्बा के श्री इंटर कॉलेज में वल्र्ड एंटीमाइक्रोबियल्स अवेयरनेस के तहत एक कार्यक्रम का आयोजन...

कस्बा के श्री इंटर कॉलेज में वल्र्ड एंटीमाइक्रोबियल्स अवेयरनेस के तहत एक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम चिकित्साधिकारी रविदीप शाक्य के निर्देशन में हुआ, जिसमें 300 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। इस दौरान चिकित्सकों द्वारा रोगी प्रतिरोधक दवा के बारे में जानकारी दी गई।
कार्यक्रम में डा. देवेश राजपूत ने छात्र-छात्राओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया। कहा कि एंटीमाइक्रोबियल्स रिसेंट्स के प्रति सभी लोगों को जागरूक होना जरूरी है। चिकित्सक की सलाह के बिना दवा का सेवन नहीं करना चाहिए। दवा का पूरा कोर्स करें। रोगाणु रोधी एक ऐसी स्थिति है जिसमें रोग पैदा करने वाले बैक्टीरिया वायरस बन दवाओं के प्रति प्रतिरोधी हो जाते हैं। बोलचाल की भाषा में किसी बैक्टीरिया के संक्रमण के इलाज के लिए प्रयोग की जाने वाली दवा के प्रति प्रतिरोध क्षमता हासिल कर लेना ही एंटीमाइक्रोबियल्स रिसेंट्स हैं। उन्होंने कहा कि झोलाछाप से इलाज न कराकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर दवा लें । इस मौके पर डा. धर्मेंद्र यादव, गोपाल त्रिपाठी आदि मौजूद रहे