लेखपाल को नहीं थी जानकारी, डीएम ने किया सस्पेंड
Mainpuri News - मैनपुरी। जमीनी विवाद में सरकार की मंशा के अनुरूप निस्तारण नहीं हो पा रहा है। शासन के निर्देश पर डीएम अंजनी कुमार सिंह खुद मौके पर जाकर शिकायत निस्तारण

जमीनी विवाद में सरकार की मंशा के अनुरूप निस्तारण नहीं हो पा रहा है। शासन के निर्देश पर डीएम अंजनी कुमार सिंह खुद मौके पर जाकर शिकायत निस्तारण का सत्यापन कर रहे हैं। शुक्रवार को डीएम, एसडीएम के साथ अस्यौली पहुंचे और जमीन से जुड़े एक मामले की जांच की। जांच के दौरान स्थानीय लेखपाल गड़बड़ी का दोषी पाया गया तो डीएम ने तत्काल एसडीएम को लेखपाल को सस्पेंड करने के निर्देश दे दिए। डीएम के निर्देश पर लेखपाल को सस्पेंड कर दिया गया है। शुक्रवार को अस्यौली निवासी गुरमी सिंह, अमित, बीनू यादव, जनार्दन सिंह ने डीएम से शिकायत की कि गांव स्थित 500 बीघा जमीन पर 1986-87 में भू-माफिया ने अभिलेखों में अपने नाम दर्ज करवा लिए। तालाब की जमीन पर खेती की जा रही है। 2005 में जांच हुई तो भू-माफिया के नाम निरस्त कर दिए गए और तालाब की जमीन को फिर से तालाब के नाम दर्ज करवा दिया गया। लेकिन कब्जा नहीं हटाया गया और आरोपियों ने जमीन पर गेहूं की बुवाई कर दी। डीएम ने शिकायत को गंभीरता से लिया और वह एसडीएम सदर अभिषेक कुमार, तहसीलदार व लेखपालों को लेकर मौके पर पहुंच गए। डीएम ने एसडीएम से पूछा कि इन जमीन पर किन लोगों द्वारा स्टे लिया गया है? तालाब की जमीन होने के बाद भी धारा 67 के तहत कार्रवाई क्यों नहीं की गई, इस पर लेखपाल जबाव नहीं दे पाया तो उसे सस्पेंड कर दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।