8809 विद्यार्थियों के जन्म प्रमाण-पत्र जारी होना बाकी
Mainpuri News - मैनपुरी। जिला शिक्षा अनुश्रवण समिति, टास्क फोर्स समिति, एमडीएम की समीक्षा बैठक बुधवार को कलक्ट्रेट सभागार में हुई।

जिला शिक्षा अनुश्रवण समिति, टास्क फोर्स समिति, एमडीएम की समीक्षा बैठक बुधवार को कलक्ट्रेट सभागार में हुई। डीएम अंजनी कुमार सिंह ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि टास्क फोर्स के अधिकारी मानक के अनुसार विद्यालयों का निरीक्षण नहीं कर रहे हैं। ब्लॉक सदर, करहल की निरीक्षण प्रगति निराशाजनक है। प्राथमिक विद्यालयों में पंजीकृत, अवशेष छात्रों के जन्म प्रमाणपत्र जारी होने की प्रगति में कोई सुधार नहीं हुआ है। डीएम ने कहा कि अभी 8809 छात्रों के जन्म प्रमाणपत्र जारी होना शेष है। एसडीएम, बीडीओ, बीईओ आपस में समन्वय स्थापित कर अगले माह तक अवशेष छात्रों के जन्म प्रमाणपत्र जारी कराएं। छात्रों को संस्कारवान बनाने वाले शिक्षकों को सम्मानित किया जाए। उन्होंने ऑपरेशन कायाकल्प की समीक्षा भी की और अवशेष बिंदुओं को मनरेगा, ग्राम पंचायत निधि की धनराशि से तत्काल पूर्ण कराने के दिए हैं। उन्होंने कहा कि एमडीएम के दौरान उत्तम क्वालिटी के मसाले, तेल का प्रयोग करें। मेन्यू के अनुसार विद्यार्थियों को भोजन, दूध, फल आदि उपलब्ध कराएं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।