Hindi NewsUttar-pradesh NewsMainpuri NewsDM Anjani Kumar Singh Inspects Agricultural Cooperatives for Fertilizer Distribution
टोकन सिस्टम से बांटे उर्वरक, विवरण पंजिका में दर्ज करें

टोकन सिस्टम से बांटे उर्वरक, विवरण पंजिका में दर्ज करें

संक्षेप: Mainpuri News - मैनपुरी। कृषि उत्पादन मंडी समिति के गेट नंबर दो स्थित सहकारी क्रय-विक्रय समिति एवं गोपीनाथ अड्डा स्थित बहुउद्देशीय ग्रामीण सहकारी समिति का डीएम अंजनी

Thu, 21 Aug 2025 06:13 PMNewswrap हिन्दुस्तान, मैनपुरी
share Share
Follow Us on

कृषि उत्पादन मंडी समिति के गेट नंबर दो स्थित सहकारी क्रय-विक्रय समिति एवं गोपीनाथ अड्डा स्थित बहुउद्देशीय ग्रामीण सहकारी समिति का डीएम अंजनी कुमार सिंह ने औचक निरीक्षण किया। उन्होंने किसानों से बात की और कहा कि जिला प्रशासन प्रत्येक किसान को उसकी जोत के अनुसार समय से यूरिया, डीएपी व अन्य उर्वरक उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। कोई भी किसान यूरिया, डीएपी को लेकर भ्रम न पालें। डीएम ने कहा कि किसान अपनी जोत के अनुसार ही उर्वरक क्रय करें। किसी भी दशा में उर्वरकों का भंडारण न करें। यदि किसी के द्वारा अवैध रूप से डीएपी, यूरिया का भंडारण किया गया तो उसके विरुद्ध भी प्रभावी कार्रवाई होगी।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

उन्होंने बहुउद्देशीय ग्रामीण सहकारी समिति के केंद्र प्रभारी ऋषि शेखर से जानकारी करने पर पाया कि गुरुवार की दोपहर तक 90 किसानों को यूरिया का वितरण किया गया। कुछ किसानों को 5-5 बैग यूरिया भी दी गई है। सहकारी क्रय-विक्रय समिति के केंद्र प्रभारी अशोक कुमार ने बताया कि 20 अगस्त को 32 किसानों को उर्वरक वितरित किया गया। सभी किसानों को पॉश मशीन के माध्यम से निर्धारित मूल्य पर यूरिया, डीएपी वितरित कराया जा रहा है। उन्होंने केंद्र प्रभारियों को आदेश दिए कि टोकन सिस्टम के माध्यम से ही उर्वरक वितरण किया जाए। वितरण किए गए उर्वरकों का पूरा विवरण पंजिका में अंकित किया जाए। निरीक्षण के दौरान अनिल सक्सेना, अनुज कुमार आदि उपस्थित रहे।