हिन्दी में ज्योति वर्मा, गणित में लिपि जैन ने पाया प्रथम स्थान
Mainpuri News - मैनपुरी। नगर के राजकीय इंटर कॉलेज में सोमवार को राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों की जिला स्तरीय टीएलएम प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

नगर के राजकीय इंटर कॉलेज में सोमवार को राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों की जिला स्तरीय टीएलएम प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें जिले के 23 राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के विभिन्न विषयों के 47 प्रवक्ता, शिक्षकों ने प्रतिभाग किया। टीएलएम का मूल्यांकन एसोसिएट प्रोफेसर डा. निवेदिता गुप्ता, असिस्टेंट प्रोफेसर डा. कुमार राजीव रंजन, प्रवक्त जीतपाल, संजीव कुमार गौतम ने किया। प्रतयोगिता में जीआईसी नाकऊ की शिक्षिका ज्योती वर्मा को हिन्दी में प्रथम स्थान मिला। इसके अलावा जीआईसी अंगौथा की शिक्षिका स्मिता चौहान को अंग्रेजी में, शिक्षक लिपि जैन को गणित, अभिलाषा उपाध्याय रसायन विज्ञान, अर्चना यादव जीव विज्ञान, नेहा वर्मा इतिहास, राहुल यादव भूगोल, शशिलता अर्थशास्त्र, श्वेता ने नागरिक शास्त्र में प्रथम स्थान हासिल किया।
सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं को डीआईओएस सतीश कुमार ने प्रमाण पत्र प्रदान किए। डीआईओएस ने उत्साहवर्द्धन करते हुए पूर्ण निष्ठा से टीएलएम की सहायता से शिक्षण कार्य करने के निर्देश दिए। इससे पहले जीआईसी के प्रधानाचार्य अनिल कुमार ने डीआईओएस का स्वागत किया। इस मौके पर जगदीश सिंह पाल, नंदराम, कमल कुमार, पूनम, अर्चना, आभा, दीप्ती, प्रगति वर्मा, अंशुल कुमार, कृष्ण कुमार आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




