जिला बदर अपराधी गिरफ्तार, भेजा गया जेल
दन्नाहार पुलिस ने जिला बदर चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। जिला बदर होने के बाद भी आरोपी थाना क्षेत्र में ही घूम रहा था। गांगसी नहरपुल के निकट...

दन्नाहार पुलिस ने जिला बदर चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। जिला बदर होने के बाद भी आरोपी थाना क्षेत्र में ही घूम रहा था। गांगसी नहरपुल के निकट से रात्रि गश्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर उसे पकड़ा गया। मुकदमा दर्ज कर आरोपी को जेल भेजा गया है।
दन्नाहार थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के ग्राम नादऊ निवासी रोशनलाल उर्फ ओमकार पुत्र कुंदन सिंह के खिलाफ दन्नाहार थाने में छह आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। आरोपी की दहशत देखते हुए उसे डीएम कोर्ट से छह माह के लिए जिला बदर किया गया था। लेकिन आरोपी ने जिला नहीं छोड़ा और यहीं घूम रहा था। रविवार की रात गश्त के दौरान उसे पकड़ लिया गया। आरोपी के कब्जे से एक देशी बंदूक और कारतूस भी बरामद किए गए हैं। मुकदमा दर्ज करके उसे जेल भेज दिया गया है।
