ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मैनपुरीतीन तलाक पर आए फैसले की सोशल मीडिया पर रही चर्चा

तीन तलाक पर आए फैसले की सोशल मीडिया पर रही चर्चा

तीन तलाक का फैसला आने के बाद बुधवार को मुस्लिम समाज के बीच माहौल बदला-बदला सा दिखा। मुस्लिम महिलाओं में इस फैसले की खूब चर्चा नजर आयी। घरों में तीन तलाक को लेकर महिलाओं और पुरुषों के बीच बातें होती...

तीन तलाक पर आए फैसले की सोशल मीडिया पर रही चर्चा
हिन्दुस्तान टीम,मैनपुरीThu, 24 Aug 2017 12:44 AM
ऐप पर पढ़ें

तीन तलाक का फैसला आने के बाद बुधवार को मुस्लिम समाज के बीच माहौल बदला-बदला सा दिखा। मुस्लिम महिलाओं में इस फैसले की खूब चर्चा नजर आयी। घरों में तीन तलाक को लेकर महिलाओं और पुरुषों के बीच बातें होती रहीं। महिलाओं ने इस फैसले को सराहा है। बुधवार को युवतियों ने फैसले पर खुशी जताई और एक दूसरे को मिठाई खिलाई। सोशल मीडिया पर भी पूरे दिन तीन तलाक का फैसला छाया रहा। तीन तलाक को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को फैसला सुनाया है। 6 माह तक इस पर रोक लगाकर केंद्र सरकार से कानून बनाने के लिए कहा गया है। बुधवार को भी ये मामला जिले में चर्चा का विषय बना रहा। फैसले के समर्थन में अधिकांश लोग रायशुमारी करते नजर आए। मुस्लिम बस्ती में फैसले की खूब चर्चा हुई। महिलाओं के बीच तीन तलाक का मुद्दा घर के अंदर और बाहर छाया रहा। शहर के मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में इस फैसले की चर्चाएं जगह-जगह होती दिखीं। महिलाओं में फैसले को लेकर खुशी का माहौल दिखा। नगर के एक मोहल्ले में फैसले को लेकर मुस्लिम युवतियों मिठाई बांटी। सोशल मीडिया पर फैसले पर लोगों ने रखी राय मैनपुरी। तीन तलाक का फैसला आने के बाद सोशल मीडिया पर मैसेज की भरमार हो गई है। फेसबुक, व्हाट्सएप, ट्विटर आदि पर फैसले पर लोग अपनी-अपनी राय दे रहे हैं। मुस्लिम महिलाओं को तीन तलाक से आजादी मिलने की बात बढ़-चढ़कर कही जा रही है। हालांकि कहीं-कहीं इस फैसले के विरोध में भी मैसेज आए हैं तो कुछ लोग इसे राजनीति से भी जोड़ रहे हैं। बुधवार को सोशल मीडिया पर तीन तलाक छाया रहा। विद्यार्थी परिषद ने बताया ऐतिहासिक फै सला मैनपुरी। बुधवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की एक बैठक सावित्री धर्मशाला पर आयोजित की गई। जिसमें तीन तलाक पर आए फैसले को ऐतिहासिक बताया गया। परिषद के सोशल मीडिया प्रभारी आशिका अख्तर ने इस फैसले का स्वागत किया। इस मौके पर गुलफशां, अलशिका तथा माहेनूर आदि उपस्थित रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें