दिव्यांगों को मिलें सुविधाएं, नहीं तो आंदोलन करेंगे
मैनपुरी। दिव्यांग एकता समिति ने विभिन्न मांगों को लेकर सोमवार को तिकोनिया पार्क में प्रदर्शन किया। 11 सूत्रीय मांगों का एक ज्ञापन भी डीएम के नाम दिया...
दिव्यांग एकता समिति ने विभिन्न मांगों को लेकर सोमवार को तिकोनिया पार्क में प्रदर्शन किया। 11 सूत्रीय मांगों का एक ज्ञापन भी डीएम के नाम दिया गया। दिव्यांगजनों ने मांग की कि उनकी समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो वे प्रदर्शन करने पर मजबूर होंगे।
डीएम को दिए गए ज्ञापन में दिव्यांगजनों को पांच हजार रुपये प्रतिमाह पेंशन, चुनावों में दिव्यांगों के लिए आरक्षण, दिव्यांगजनों पर अत्याचार रोकने के लिए दिव्यांग एक्ट अधिनियम लागू करने, दिव्यांगजनों को 10 लाख रुपये बीमा, बसों में निशुल्क यात्रा, पीएम आवास, शादी अनुदान, निशुल्क गैस और बिजली कनेक्शन दिए जाने की मांग की गई। इस दौरान पूजा शर्मा, ब्रजभान, रामदास, पन्नालाल, अंकित, शिवराज, सुनील कुमार, इनाम सिंह, मनीष खन्ना, शैलेंद्र, महेशचंद्र, पूजा शाक्य, रोशनलाल, बबलू, अखिलेश आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।