मजदूरी न देने पर की गई दिव्यांग किसान की हत्या
कुर्रा थाना क्षेत्र के ग्राम तिकोना में दिव्यांग किसान की हत्या करने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया...

कुर्रा थाना क्षेत्र के ग्राम तिकोना में दिव्यांग किसान की हत्या करने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपियों ने मजदूरी के पैसे न मिलने पर किसान की हत्या की थी। थाने लाकर पूछताछ की गई तो आरोपियों ने अपने जुर्म का इकबाल कर लिया। हत्या का मुकदमा दर्ज करके आरोपियों को जेल भेजा गया है।
शुक्रवार को तिकोना निवासी जगदीश पुत्र तोफान ने तहरीर देकर साहब सिंह, बंटू उर्फ रामप्रकाश पुत्रगण जयपाल सिंह, रामविलास, सूरज पुत्रगण रामवीर सिंह निवासी बांसक के खिलाफ सतेंद्र की हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बाद दबिश दी और साहब, बंटू, रामविलास और सूरज को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उन्होंने बताया कि मृतक सतेंद्र के खेत से पराली और धान के बोझ हटाने के लिए वे तीन दिन से काम कर रहे थे। घटना वाली रात मजदूरी उससे मांगी तो वह टालमटोल करने लगा और भूख लगने पर सिर्फ दारू के क्वार्टर खरीदकर देता था। उसने उन्हें खाना नहीं दिया।