ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मैनपुरीसामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर अब तैनात होंगे दंत चिकित्सक

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर अब तैनात होंगे दंत चिकित्सक

जिले में दंत रोगियों की संख्या कम करने के लिए सरकार गांव देहातों में खुले सरकारी अस्पतालों में दंत चिकित्सकों की तैनाती करेगा। इस संबंध में शासन ने जरूरी दिशा निर्देश मुख्य चिकित्साधिकारी को जारी किए...

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर अब तैनात होंगे दंत चिकित्सक
हिन्दुस्तान टीम,मैनपुरीSat, 22 Jul 2017 11:24 PM
ऐप पर पढ़ें

जिले में दंत रोगियों की संख्या कम करने के लिए सरकार गांव देहातों में खुले सरकारी अस्पतालों में दंत चिकित्सकों की तैनाती करेगा। इस संबंध में शासन ने जरूरी दिशा निर्देश मुख्य चिकित्साधिकारी को जारी किए हैं। जिले में दंत रोगियों की संख्या कम नहीं है। हर दिन जिला अस्पताल में 30 से 50 रोगी दांतों के इलाज के लिए पहुंच रहे हैं। वहीं इनकी संख्या गांव देहातों में सर्वाधिक है। लेकिन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर दंत चिकित्सक न होने से दंत रोगियों को इलाज नहीं मिल पा रहा है। इन्हीं तमाम समस्याओं को दूर करने के लिए सरकार ने 20 जुलाई को एक शासनादेश जारी किया है। जिसमें शासन के विशेष सचिव अवधेश कुमार पांडेय ने महानिदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा को पत्र लिखकर मैनपुरी के सामुदायिक केंद्रों पर दंत सल्यकों के पदों को सृजन और मानकों के मुताबिक पद सम्मिलित करने का आदेश दिया है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर की जाएगी तैनाती मैनपुरी। जनपद में कुल 9 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हैं। लेकिन उन पर दंत चिकित्सकों की तैनाती नहीं है। इस आदेश के बाद अब इन स्वास्थ्य केंद्रों पर दंत चिकित्सकों की तैनाती होने की संभावना बढ़ गई है। सीएमओ डा. एसके वर्मा ने इन निर्देशों का पालन करने के लिए प्रयास शुरू कर दिए हैं। सीएमओं का कहना है कि इससे जुड़ी जानकारी जल्द ही शासन को उपलब्ध करा दी जाएगी। दूर नहीं हो रही जिले में डाक्टरों की कमी मैनपुरी। जिले में स्वास्थ्य सेवाओं का हाल अच्छा नहीं है। जिले में चिकित्सकों की कमी लगातार बनी हुई है। जिला अस्पताल की बात करें तो यहां मात्र एक ही सर्जन तैनात है। पैथोलॉजिस्ट की तैनाती भी नहीं है। वहीं नवनिर्मित मैटर्निटी हॉस्पीटल में भी डाक्टरों की तैनाती नहीं हो सकी है। जिला अस्पताल में ब्लड शुगर, कोलस्ट्रोल आदि जांचों के लिए रोगियों को परेशान होना पड़ रहा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें