निकाय चुनाव की दोबारा मतगणना की याचिका पर बहस पूर्ण
निकाय चुनाव 2023 में नगर पालिका मैनपुरी तथा नगर पंचायत बेवर के चेयरमैन पद की दोबारा मतगणना कराने वाली दोनों याचिकाओं पर शनिवार को बहस पूर्ण हो गई...
निकाय चुनाव 2023 में नगर पालिका मैनपुरी तथा नगर पंचायत बेवर के चेयरमैन पद की दोबारा मतगणना कराने वाली दोनों याचिकाओं पर शनिवार को बहस पूर्ण हो गई है। दोनों पक्षों की बहस सुनने के बाद जिला जज सुधीर कुमार द्वारा सोमवार को फैसला सुनाया जाएगा।
नगर पालिका मैनपुरी की पराजित सपा प्रत्याशी सुमन वर्मा तथा नगर पंचायत बेवर के पराजित सपा प्रत्याशी अरुण दीक्षित उर्फ अन्नू की याचिकाओं पर जिला जज सुधीर कुमार के न्यायालय में सुनवाई की गई। उन्होंने अपने समर्थन में साक्ष्य और प्रमाण पेश किए। नगर पालिका चेयरमैन संगीता गुप्ता और नगर पंचायत बेवर चेयरमैन सरिकांत भाटिया ने अपने वकीलों के माध्यम से दायर की गई याचिकाओं की वैधता को चुनौती दी। दोनों चेयरमैन ने चुनौती के समर्थन में साक्ष्य पेश किए। शनिवार को बहस पूरी होने के बाद 5 अगस्त को जिला जज सुधीर कुमार द्वारा फैसला सुनाया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।