दिल्ली से लौटे युवक की जांच को लेकर जानलेवा हमला
थाना क्षेत्र के ग्राम छाछा में कोरोना की जांच को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। एक पक्ष ने मारपीट कर दी जिससे दो लोग घायल हो गए। पीड़ित ने थाने आकर पुलिस को तहरीर दी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने...

थाना क्षेत्र के ग्राम छाछा में कोरोना की जांच को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। एक पक्ष ने मारपीट कर दी जिससे दो लोग घायल हो गए। पीड़ित ने थाने आकर पुलिस को तहरीर दी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया और आरोपियों की तलाश में दबिश दी लेकिन वह भाग निकले।
थाना क्षेत्र के ग्राम छाछा निवासी रिंकू कुमार पुत्र रामदास ने पुलिस से शिकायत की कि रविवार की रात 8.30 बजे उसका भाई दिल्ली से आया था। जैसे ही वह भाई को लेकर घर पहुंचा तभी पड़ोसी हरिकिशन लाल का पुत्र विश्वपाल सिंह उर्फ मोनू, प्रताप नरायन उर्फ बबलू उसके घर आ गए और दिल्ली से आए भाई अजय की कोरोना जांच कराने की बात कहने लगे। जब अजय ने जानकारी दी कि वह नवोदय विद्यालय में पहले गए थे, जांच कराकर ही आए हैं। लेकिन आरोपी उसे फिर से जांच कराने की बात पर अड़ गए।
हाथ पर जांच की मुहर दिखाई फिर भी नहीं मानें आरोपी
भोगांव। अजय और उसके भाई ने भोगांव में कराई गई जांच और हाथ में लगाई गई मुहर भी दिखाई लेकिन वह लोग नहीं माने। विवाद बढ़ा तो दोनों भाईयों ने पुलिस से शिकायत करने की बात कही। इसी बात पर आरोपियों ने ड़ंडा और सरिया से उन पर हमला बोल दिया जिससे दोनों घायल हो गए। बचाने आए गांव के ही रवि पुत्र रामप्रकाश से भी मारपीट की गई। आरोप लगाया कि आरोपियों ने दहशत फैलाने के लिए तमंचों से फायरिंग भी की। कोतवाल पहुप सिंह का कहना है कि आरोपियों पर मुकदमा दर्ज हो गया है। उनकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। दोनों घायल भाईयों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
