महिला अधिवक्ता पर जानलेवा हमला, मुकदमा दर्ज
मैनपुरी दीवानी से काम निपटाकर घर लौट रही महिला अधिवक्ता पर जानलेवा हमला किया गया। आरोपियों ने गोली चलाई, जिससे वह बाल-बाल बच गईं। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अधिवक्ता ने आरोपियों से...
मैनपुरी दीवानी से काम निपटाकर घर लौट रही महिला अधिवक्ता पर जानलेवा हमला किया गया। मुकदमे से जुड़े आरोपियों ने महिला अधिवक्ता को मुकदमा न लड़ने की धमकी दी और तमंचे से गोली चला दी। जिससे महिला गोली लगने से बाल बाल बच गई। घटना की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है। शुक्रवार को कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर सिकंदरपुर निवासी नाजिया हसन पुत्री एहसान अली ने शिकायत की कि वह दीवानी में अधिवक्ता है। 22 अगस्त को वह तारा देवी बनाम विजय गुप्ता निवासी किशनी के मुकदमे की पैरवी तारा देवी की तरफ करने कोर्ट गई थी। काम पूरा करने के बाद शाम को वह घर जा रही थी। ईशन नदी पुल के निकट वारिश पुत्र वाहिद, राशिद पुत्र शकील, शकील पुत्र अज्ञात, सादान पुत्र शकील सभी निवासीगण रामगढ़ फिरोजाबाद एवं रिजवान पुत्र शमशाद निवासीगढ़ नई बस्ती गुरसहायगंज जनपद कन्नौज मिले। इन आरोपियों ने उसे घेर लिया और मुकदमे से अपना वकालतनामा वापस लेने की बात करने लगे।
घटना की पुलिस ने शुरू कर दी है जांच
साजिया का आरोप है कि इसी दौरान रिजवान ने तमंचे से उसके ऊपर फायर कर दिया। जिससे गोली लगने से वह बाल बाल बच गई। कहा कि आरोपियों से उसे जान का खतरा है। इस तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने उपरोक्त आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोतवाली प्रभारी फतेह बहादुर सिंह का कहना है कि जांच की जा रही है। जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी होगी और उन्हें जेल भेजा जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।