ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मैनपुरीपुलिस बनकर ठगी करने का जिले में गैंग सक्रिय, हुई कई घटनाएं

पुलिस बनकर ठगी करने का जिले में गैंग सक्रिय, हुई कई घटनाएं

पुलिस वाला बताकर लोगों से रुपये हड़पने का गैंग जिले में सक्रिय है। यह गैंग जिले में एक के बाद एक कई घटनाओं को अंजाम दे रहा है। पुलिस गैंग को नहीं...

पुलिस बनकर ठगी करने का जिले में गैंग सक्रिय, हुई कई घटनाएं
हिन्दुस्तान टीम,एटाSat, 30 Apr 2022 07:20 PM
ऐप पर पढ़ें

पुलिस वाला बताकर लोगों से रुपये हड़पने का गैंग जिले में सक्रिय है। यह गैंग जिले में एक के बाद एक कई घटनाओं को अंजाम दे रहा है। पुलिस गैंग को नहीं पकड़ पा रही है।

बता दें कि दो दिन पहले दूल्हे के पिता से बाइक सवार दो लोगों ने हड़काकर पचास हजार रुपये हड़प लिए थे। बाइक सवार दोनों युवकों ने अपने को पुलिसवाला बताया था। मोबाइल पर किसी से बात करते हुए अच्छे से चेकिंग करने की बात भी की थी। इससे पहले कोतवाली नगर क्षेत्र में एक अधिवक्ता सहित दो लोगों से आरोपियों ने चेकिंग की बात कहते हुए अंगूठी पार की थी। निधौली रोड पर भी इस तरह की घटना हो चुकी है। फिलहाल पुलिस इस गैंग को नहीं पकड़ सकी है। गैंग लगातार जिले में कोतवाली नगर, जलेसर में कई घटनाएं कर चुका है। पुलिस के हाथ इस गैंग तक नहीं पहुंच पा रहे हैं। ऐसी घटनाओं से लोगों में चिंता का विषय बना हुआ है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें