Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मैनपुरीCyber Crime Awareness Campaign Victim Reimbursed After Fraud Incident

पुलिस ने युवती के कराए 18 हजार रुपये वापस

मैनपुरी। साइबर अपराधियों द्वारा आम जनता को भ्रमित कर क्रेडिट कार्ड व यूपीआई के माध्यम से धोखाधड़ी की जा रही है।

Newswrap हिन्दुस्तान, मैनपुरीTue, 1 Oct 2024 01:19 PM
share Share

साइबर अपराधियों द्वारा आम जनता को भ्रमित कर क्रेडिट कार्ड व यूपीआई के माध्यम से धोखाधड़ी की जा रही है। जिनके खिलाफ एसपी के निर्देश पर थाना साइबर क्राइम द्वारा जागरूक करने के लिए अभियान भी चलाया जा रहा है। मंगलवार को एक किशोरी से ठगी गई राशि को वापस कराया। कोतवाली क्षेत्र के हिंदपुरम कालोनी निवासी जया पुत्री अनिल कुमार ने एसपी से शिकायत की थी कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने धोखाधड़ी कर उसके खाते से 18 हजार रुपये निकाल लिए। पीड़िता की शिकायत पर एसपी ने मामला निस्तारण के लिए थाना साइबर क्राइम को सौंपा। साइबर क्राइम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए पीड़िता को रुपये वापस कराए। रुपये वापस पाकर पीड़िता ने पुलिस विभाग को बधाई दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें