ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मैनपुरीमतगणना का काम बेहद महत्वपूर्ण, न रहे संशय

मतगणना का काम बेहद महत्वपूर्ण, न रहे संशय

डीएम अविनाश कृष्ण सिंह ने इलेक्ट्रॉनिक ट्रांसमिटिड पोस्टल बैलेट सिस्टम और इलेक्ट्रॉनिक पोस्टल बैलेट सिस्टम की प्री काउंटिंग के प्रशिक्षण में कहा कि...

मतगणना का काम बेहद महत्वपूर्ण, न रहे संशय
हिन्दुस्तान टीम,मैनपुरीThu, 01 Dec 2022 10:50 PM
ऐप पर पढ़ें

डीएम अविनाश कृष्ण सिंह ने इलेक्ट्रॉनिक ट्रांसमिटिड पोस्टल बैलेट सिस्टम और इलेक्ट्रॉनिक पोस्टल बैलेट सिस्टम की प्री काउंटिंग के प्रशिक्षण में कहा कि गणना किए जाने की प्रक्रिया की निर्वाचन कर्मचारी पूरी जानकारी हासिल कर लें। निष्पक्ष रहकर दायित्वों का निर्वहन किया जाए।

सीडीओ विनोद कुमार ने कहा कि पोस्टल बैलेट गणना का काम बेहद महत्वपूर्ण और संवेदनशील है। सभी गणना आयोग के दिशा निर्देश के अनुसार की जानी है। मतगणना के दिन किसी भी प्रकार का संशय नहीं होना चाहिए। प्रारूप 13-ग का लिफाफा खोलने के बाद उसके अंदर 13-क और 13-ख के लिफाफे निकलेंगे। 13-क घोषणा पत्र होगा जो संबंधित विभाग के अधिकारी से प्रमाणित होगा। 13-ख का लिफाफा खोला जाएगा। सत्यापन न होने पर 13-ख लिफाफा नहीं खोला जाएगा। वैध और अवैध के अलग-अलग बंडल बनाकर प्रत्याशी वार 50-50 के बंडल तैयार होंगे। इसके बाद ही मतों की गिनती होगी। आचार्य टीईपी सेंटर ने भी पोस्टल बैलेट प्रक्रिया से अवगत कराया।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें