कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण के लिए सोमवार को सीएमओ कार्यालय में 22 संस्थानों के अधिकारियों, कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया। कोरोना वैक्सीनेशन के इस प्रशिक्षण में स्वास्थ्य अधिकारियों की मौजूदगी में डब्ल्यूएचओ, यूएनडीपी और यूनिसेफ के मास्टर ट्रेनर्स ने टीकाकरण की जानकारी दी। पहले चरण में 22 संस्थानों को प्रशिक्षण के लिए चयनित किया गया है। सीएमओ डा. एके पांडेय भी संबंधित अधिकारियों के साथ प्रशिक्षण में मौजूद रहे और कोल्ड चेन की व्यवस्थाओं को फाइनल कराया।
कोरोना के टीकाकरण के लिए जिला प्रशासन तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटा है। जल्द वैक्सीनेशन का काम शुरू होगा। इसके लिए नई कोल्ड चेन का निर्माण कर लिया गया है। फ्रिज तथा अन्य संस्थान उपलब्ध हो चुके हैं। टीकाकरण टीम के साथ-साथ सरकारी और प्राइवेट चिकित्सकों, कर्मचारियों, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों, आशा आदि का डाटा ऑनलाइन फीड हो गया है। टीकाकरण के बाद पैदा होने वाले दुष्प्रभावों से निपटने के लिए एईईआई समिति का गठन भी कर लिया गया है। इस समिति में आईएमए के लोग भी शामिल किए गए हैं। टीकाकरण के लिए एक कंट्रोल रूम भी सीएमओ कार्यालय में बना दिया गया है। डा. अशोक कुमार जिला प्रतिरक्षण अधिकारी की देखरेख में सारी तैयारियां पूरी कराई जा रही हैं।
30 दिसंबर तक पूरी हो जाएगी कोल्ड चेन
मैनपुरी। सीएमओ ने बताया कि जिला स्तर, ब्लॉक स्तर, अस्पताल स्तर और जिला स्तरीय समिति की बैठक हो चुकी है। 95 प्रतिशत कोल्ड चेन का निर्माण कर लिया गया है। यह 30 दिसंबर तक पूरी हो जाएगी और हैंडओवर कर दी जाएगी। जिला और ब्लॉक स्तर पर कंट्रोल रूम बना दिए गए हैं। 28 दिसंबर तक प्राइवेट संस्थानों की ट्रेनिंग पूरी करा ली गई है। इसके अलावा ब्लॉक नोडल अधिकारी नामित कर दिए गए हैं।
फैक्ट फाइल
02 बड़े फ्रिज मिले
15 कोल्ड बॉक्स आए
250 वैक्सीन कैरियर उपलब्ध हुए
474470 एडी सिरिंज उपलब्ध
7051 वर्कर्स की सूची फाइनल हुई
03 दिसंबर तक तैयार होगा माइक्रो प्लान
05 फार्मेसी कॉलेज अभियान में लेंगे भाग
84 प्राइवेट संस्थान करेंगे मदद
111 सरकारी संस्थान होंगे शामिल