कारोबारी से 50 हजार लूटकर भाग निकले बदमाश
Mainpuri News - कुरावली। मूंगफली प्लांट से 50 हजार रुपये लेकर जा रहे कारोबारी को पल्सर सवार दो बदमाशों ने लूट लिया।

मूंगफली प्लांट से 50 हजार रुपये लेकर जा रहे कारोबारी को पल्सर सवार दो बदमाशों ने लूट लिया। बदमाशों ने मंडी के गेट के निकट गुजर रहे कारोबारी को रोक लिया और उनकी जेब में रखे 50 हजार रुपये लेकर भाग निकले। जहां घटना हुई वहीं चंद कदम दूरी पर पुलिस चौकी भी है। घटना की जानकारी मिलते ही एसपी ग्रामीण राहुल मिठास पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने घटनास्थल और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की। लेकिन बदमाशों का कोई पता नहीं चला है। घटना बुधवार दोपहर 11 बजे की है। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम महादेवा निवासी व्यापारी अनिल यादव पुत्र द्वारिकाप्रसाद यादव मूंगफली प्लांट से रुपये लेकर अपनी दुकान पर आ रहे थे।
जैसे ही वह मंडी के गेट पर पहुंचे तभी पल्सर बाइक पर आए दो बदमाशों ने उन्हें रोक लिया और उनकी जेब में रखे रुपये मांगने लगे। जब तक अनिल कुछ समझ पाते तब तक बदमाशों ने जेब में रखे रुपयों पर झपट्टा मारा और रुपये लेकर भाग निकले। व्यापारी ने बताया कि नवीन लहसुन मंडी में उनकी भी दुकान है। बदमाश पीछे से आए और रुपये लेकर भाग गए। जानकारी पाकर बड़ी संख्या में कारोबारी और व्यापारी जमा हो गए। घटना को लेकर रोष फैल गया। जानकारी पाकर एसपी ग्रामीण राहुल मिठास, सीओ कुरावली सच्चिदानंद पुलिस के साथ मौके पर पहुंच गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




