श्रमनेर प्रशिक्षण शिविर में बौद्ध धर्म की दी जानकारी
Mainpuri News - भोगांव। ग्राम जसराजपुर के बाईबीएस सेंटर में चल रहे श्रमनेर प्रशिक्षण शिविर में बुधवार को डा. भिक्षु उपनंद थेरो ने बौद्ध धर्म के बारे में जानकारी दी।

ग्राम जसराजपुर के बाईबीएस सेंटर में चल रहे श्रमनेर प्रशिक्षण शिविर में बुधवार को डा. भिक्षु उपनंद थेरो ने बौद्ध धर्म के बारे में जानकारी दी। बताया कि बौद्ध धर्म आज भी विश्व के लिए प्रेरणादायी है। धर्म की व्यवस्थाओं और मान्यताओं को जीवित रखने में भिक्षुओं का अहम योगदान रहा है। नए भिक्षु बन रहे युवाओं को धर्म के आदर्श और सिद्धांत के बारे में समुचित ज्ञान होना चाहिए। अध्यक्ष सुरेश बौद्ध ने भिक्षुओं को भगवान बुद्ध के 10 शीलों के बारे पाली भाषा में विस्तार से समझाया। उन्होंने बुद्ध वंदना में सूत्रपाठ किया। इस मौके पर आलोक दीप, अर्चना शाक्य, पंकज शाक्य, प्रियदर्शी, पदमानंद, धम्मानंद आदि मौजूद रहे।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




