ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मैनपुरीसालों से बंद शौचालय के तुड़वाए गए ताले

सालों से बंद शौचालय के तुड़वाए गए ताले

कस्बा के मेला ग्राउंड में बंद पड़े सामुदायिक शौचालय के ताले सफाई कार्यों का निरीक्षण करने आए एसडीएम ने तुड़वा दिए। मौके पर ही सफाई कर्मियों की टीम...

सालों से बंद शौचालय के तुड़वाए गए ताले
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,मैनपुरीMon, 13 Dec 2021 07:15 PM
ऐप पर पढ़ें

कस्बा के मेला ग्राउंड में बंद पड़े सामुदायिक शौचालय के ताले सफाई कार्यों का निरीक्षण करने आए एसडीएम ने तुड़वा दिए। मौके पर ही सफाई कर्मियों की टीम बुलाई गई और शौचालय की सफाई कराई गई। शौचायल के आवश्यक संसाधान तीन दिन में उपलब्ध कराए जाएंगे। इसके दिशा निर्देश भी एसडीएम द्वारा दिए गए हैं।

ग्राम पंचायत बरनाहल द्वारा मेला ग्राउंड तथा अस्पताल के लिए दो सामुदायिक शौचालयों का निर्माण कराया गया था। लेकिन इनमें निर्माण कार्य होने के बाद ताले लगा दिए गए थे। ग्राम पंचायत नगर पंचायत बनी तो भी ये ताले लगे रहे। एसडीएम राज नरायन सिंह निरीक्षण करने पहुंचे तो उन्हें अस्पताल के निकट बने सामुदायिक शौचालय में ताले लगे मिले। ईओ डा. कल्पना बाजपेयी ने जानकारी दी कि कुछ संपत्ति नगर पंचायत को ट्रांसफर नहीं हुई है। डीपीआरओ को कोई बार पत्र लिखा गया है। जिसके चलते शौचालयों का भी प्रयोग नहीं हो पा रहा है।

रैन बसेरे का भी किया निरीक्षण :बरनाहल। एसडीएम ने पास में ही स्थित रैन बसेरे का भी निरीक्षण किया और जरूरतमंद लोगों को रैन बसेरे का लाभ दिलाने के लिए कहा। इस मौके पर भाजपा नेता योगेंद्र गुप्ता भी मौजूद रहे।

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े