ब्लॉक के जर्जर भवन का निर्माण कराने की डिप्टी सीएम से मांग
किशनी। लखनऊ में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या से मिलने पहुंचे ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि ने ब्लॉक के जर्जर भवन के निर्माण की मांग की।
लखनऊ में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या से मिलने पहुंचे ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि ने ब्लॉक के जर्जर भवन के निर्माण की मांग की। मामले में डिप्टी सीएम ने मुख्य सचिव ग्राम्य विकास को पत्र लिखकर आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। सोमवार को किशनी ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि विशाल वाल्मीकि ने लखनऊ में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या से मुलाकात की। उन्होंने ब्लॉक किशनी के पुराने जर्जर भवन का नवनिर्माण एवं बीडीओ, लिपिक के नए आवास बनवाने के संबंध में समस्याओं से अवगत कराया। विशाल ने बताया कि परिसर का अधिकांश हिस्सा जर्जर और गिरासू है। सचिव व अन्य कर्मचारी जान जोखिम में डालकर काम कर रहे हैं। उन्होंने डिप्टी सीएम से क्षेत्र की अन्य प्रमुख समस्याओं के बारे में भी जानकारी दी। डिप्टी सीएम ने शीघ्र समस्याओं का निस्तारण करने का भरोसा दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।