Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मैनपुरीBlock Representative Meets Deputy CM for Reconstruction of Dilapidated Building in Lucknow

ब्लॉक के जर्जर भवन का निर्माण कराने की डिप्टी सीएम से मांग

किशनी। लखनऊ में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या से मिलने पहुंचे ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि ने ब्लॉक के जर्जर भवन के निर्माण की मांग की।

ब्लॉक के जर्जर भवन का निर्माण कराने की डिप्टी सीएम से मांग
Newswrap हिन्दुस्तान, मैनपुरीMon, 12 Aug 2024 12:47 PM
share Share

लखनऊ में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या से मिलने पहुंचे ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि ने ब्लॉक के जर्जर भवन के निर्माण की मांग की। मामले में डिप्टी सीएम ने मुख्य सचिव ग्राम्य विकास को पत्र लिखकर आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। सोमवार को किशनी ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि विशाल वाल्मीकि ने लखनऊ में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या से मुलाकात की। उन्होंने ब्लॉक किशनी के पुराने जर्जर भवन का नवनिर्माण एवं बीडीओ, लिपिक के नए आवास बनवाने के संबंध में समस्याओं से अवगत कराया। विशाल ने बताया कि परिसर का अधिकांश हिस्सा जर्जर और गिरासू है। सचिव व अन्य कर्मचारी जान जोखिम में डालकर काम कर रहे हैं। उन्होंने डिप्टी सीएम से क्षेत्र की अन्य प्रमुख समस्याओं के बारे में भी जानकारी दी। डिप्टी सीएम ने शीघ्र समस्याओं का निस्तारण करने का भरोसा दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें