लक्ष्मीपुर ने डिलहा की टीम को हरकार जीता वालीबॉल मैच
Mainpuri News - करहल। नेहरू युवा केंद्र मैनपुरी के तत्वावधान में ग्राम भवानीपुर में ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित की गई।

नेहरू युवा केंद्र मैनपुरी के तत्वावधान में ग्राम भवानीपुर में ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रधानाचार्य मुनेंद्र सिंह द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर प्रतियोगिता की शुरुआत की गई। वालीबॉल प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में लक्ष्मीपुर ने सहन की टीम को 2-1 से हराया। डिलहा ने भवानीपुर को 2-0 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल में लक्ष्मीपुर की टीम ने डिलहा की टीम को 2-1 से हराकर विजेता बनी। बालिकाओं की कबड्डी में भवानीपुर ने सहन की टीम को हराकर विजय प्राप्त की। दौड़ 400 मीटर में प्रथम मेहुल, द्वितीय खुशी, तृतीय शेजल रही। लंबी कूद में प्रथम अमित भवानीपुर, द्वितीय आदर्श डिलहा, तृतीय अनूप डिलहा रहे। दौड़ 800 मीटर में प्रथम अमित, द्वितीय सुमित, तृतीय सचित तोमर रहे। समापन समारेाह में पहुंचे थाना प्रभारी कुर्रा अरविंद सिंह, उदयराज सिंह द्वारा विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।