15 को होगी बार एसोसिएशन के चुनाव की घोषणा
सोमवार को मैनपुरी बार एसोसिएशन के सभागार में एसोसिएशन की बैठक बुलाई गई। बैठक में बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव को लेकर चर्चा की...

सोमवार को मैनपुरी बार एसोसिएशन के सभागार में एसोसिएशन की बैठक बुलाई गई। बैठक में बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव को लेकर चर्चा की गई। बैठक में चुनाव संपन्न कराने के लिए मुख्य चुनाव अधिकारी के रूप में एएच हाशमी एडवोकेट को निर्वाचित किया गया। दो अन्य सदस्य भी चुने गए। निर्वाचन कमेटी 15 दिसंबर से पहले मतदाता सूची तैयार करेगी और 15 को ही आगामी चुनाव कार्यक्रम की घोषणा होगी।
बैठक में 2020 और 2021 के जिन नए अधिवक्ताओं ने संस्था की सदस्यता ली है उन्हें प्रतिमाह तीन हजार रुपये का चेक मानदेय के रूप में तत्काल प्रदान किया जाएगा तथा संस्था के सभी सदस्यों की बीमा पॉलिसी जल्द वितरित की जाएगी, इसका फैसला भी लिया गया। बैठक में बार अध्यक्ष सौरभ यादव एडवोकेट, संतोष यादव एडवोकेट, रोहित यादव, मुकेश शर्मा, अजीतकांत मिश्रा, धर्मवीर यादव, संजीव श्रीवास्तव, संजय चौहान, विपुल यादव, वीनेश यादव, जगपाल यादव एडवोकेट आदि मौजूद रहे।
