ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मैनपुरी15 को होगी बार एसोसिएशन के चुनाव की घोषणा

15 को होगी बार एसोसिएशन के चुनाव की घोषणा

सोमवार को मैनपुरी बार एसोसिएशन के सभागार में एसोसिएशन की बैठक बुलाई गई। बैठक में बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव को लेकर चर्चा की...

15 को होगी बार एसोसिएशन के चुनाव की घोषणा
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,मैनपुरीMon, 13 Dec 2021 11:10 PM
ऐप पर पढ़ें

सोमवार को मैनपुरी बार एसोसिएशन के सभागार में एसोसिएशन की बैठक बुलाई गई। बैठक में बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव को लेकर चर्चा की गई। बैठक में चुनाव संपन्न कराने के लिए मुख्य चुनाव अधिकारी के रूप में एएच हाशमी एडवोकेट को निर्वाचित किया गया। दो अन्य सदस्य भी चुने गए। निर्वाचन कमेटी 15 दिसंबर से पहले मतदाता सूची तैयार करेगी और 15 को ही आगामी चुनाव कार्यक्रम की घोषणा होगी।

बैठक में 2020 और 2021 के जिन नए अधिवक्ताओं ने संस्था की सदस्यता ली है उन्हें प्रतिमाह तीन हजार रुपये का चेक मानदेय के रूप में तत्काल प्रदान किया जाएगा तथा संस्था के सभी सदस्यों की बीमा पॉलिसी जल्द वितरित की जाएगी, इसका फैसला भी लिया गया। बैठक में बार अध्यक्ष सौरभ यादव एडवोकेट, संतोष यादव एडवोकेट, रोहित यादव, मुकेश शर्मा, अजीतकांत मिश्रा, धर्मवीर यादव, संजीव श्रीवास्तव, संजय चौहान, विपुल यादव, वीनेश यादव, जगपाल यादव एडवोकेट आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें