Badminton Tournament Held at GSM Degree College in Memory of Shanti Swaroop Dubey बैंडमिंटन प्रतियोगिता में प्रदेश के खिलाड़ी दिखाएंगे जौहर, Mainpuri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMainpuri NewsBadminton Tournament Held at GSM Degree College in Memory of Shanti Swaroop Dubey

बैंडमिंटन प्रतियोगिता में प्रदेश के खिलाड़ी दिखाएंगे जौहर

Mainpuri News - बेवर। कस्बा के जीएसएम डिग्री कॉलेज में बुधवार शाम स्कूल स्पोट्र्स एजुकेशन ऑफ इंडिया के तत्वाधान में बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।

Newswrap हिन्दुस्तान, मैनपुरीWed, 25 Dec 2024 06:42 PM
share Share
Follow Us on
बैंडमिंटन प्रतियोगिता में प्रदेश के खिलाड़ी दिखाएंगे जौहर

कस्बा के जीएसएम डिग्री कॉलेज में बुधवार शाम स्कूल स्पोट्र्स एजुकेशन ऑफ इंडिया के तत्वाधान में बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। प्रतियोगिता स्वर्गीय शांति स्वरूप दुबे की स्मृति आयोजित कराई जा रही है। जिसका शुभारंभ एडीएम रामजी मिश्र ने किया। बैडमिंटन प्रतियोगिता में प्रदेश के विभिन्न शहरों के खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं। बैंडमिंटन प्रतियोगिता के सिंगल व डबल प्रतिस्पर्धा में लखनऊ, कानपुर, ग्वालियर, दतिया, बांदा, बिजनौर, शिकोहाबाद, मैनपुरी, चित्रकूट, औरैया, बेवर आदि स्थानों के खिलाड़ियों का खेल देखने को मिलेगा। आयोजक कॉलेज सचिव मनोज दुबे ने बताया कि प्रतियोगिता में डबल प्रतिस्पर्धा के विजेता को 11 हजार रुपये व ट्रॉफी, एकल प्रतिस्पर्धा के विजेता को 5100 रुपये व ट्रॉफी प्रदान की जाएगी। अंडर-19 के युगल व एकल विजेताओं को प्रतियोगिता में 2100 रुपये व 1100 रुपये नकद प्रदान किए जाएंगे। आयोजक ने मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि का माल्यार्पण कर स्वागत किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।