Badminton Tournament 17 Matches Played in GSMS College with Teams from Etawah Datiya and Kanpur क्वार्टर फाइनल के लिए खेले 17 मुकाबले, Mainpuri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMainpuri NewsBadminton Tournament 17 Matches Played in GSMS College with Teams from Etawah Datiya and Kanpur

क्वार्टर फाइनल के लिए खेले 17 मुकाबले

Mainpuri News - बेवर। कस्बा के जीएसएम डिग्री कॉलेज में आयोजित बैंडमिंटन प्रतियोगिता में शनिवार रात 17 प्री क्वार्टर फाइनल मैच खेले गए।

Newswrap हिन्दुस्तान, मैनपुरीSun, 29 Dec 2024 06:49 PM
share Share
Follow Us on
क्वार्टर फाइनल के लिए खेले 17 मुकाबले

कस्बा के जीएसएम डिग्री कॉलेज में आयोजित बैंडमिंटन प्रतियोगिता में शनिवार रात 17 प्री क्वार्टर फाइनल मैच खेले गए। सिंगल प्रतिस्पर्धा में 11 मुकाबले व डबल प्रतिस्पर्धा में 6 मुकाबले खेले गए। ओपन की सिंगल प्रतिस्पर्धा में पहला मैच इटावा व छिबरामऊ के बीच खेला गया, जिसमें इटावा विजेता बना। दूसरा मैच दतिया के सक्षम व शिकोहाबाद के देवांश के बीच खेला गया। जिसमें दतिया 30/6 से विजयी रहा। तीसरा शिकोहाबाद के लावांश व कानपुर के गगन के बीच खेला गया। जिसमें 30/20 से शिकोहाबाद विनर रहा। इसी सिंगल प्रतिस्पर्धा में कुल 11 मैच खेले गए। ओपन की डबल्स प्रतिस्पर्धा में पहला मुकाबला लखनऊ के सौंदर्य, आदित्य व बिजनौर के पुलकित, वीर के बीच खेला गया। जिसमें 21/17, 21/11 से लखनऊ विनर रहा। दूसरा मुकाबला ऋषभ एंड पार्टनर कानपुर का केके एंड पार्टनर ग्वालियर के बीच खेला गया। जिसमें 21/19, 21/15 से कानपुर विनर रहा। तीसरा मुकाबला मोती एंड पार्टनर लखनऊ का नीलेश एंड पार्टनर ग्वालियर से हुआ। जिसमें 21/12, 21/ 14 से लखनऊ विनर रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।