ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मैनपुरीचकरोडों, पट्टों पर अवैध कब्जा मिला तो लेखपाल होंगे जिम्मेदार

चकरोडों, पट्टों पर अवैध कब्जा मिला तो लेखपाल होंगे जिम्मेदार

मंगलवार को डीएम और एसपी ने तहसील कुरावली में आयोजित समाधान दिवस में पीड़ितों की शिकायतें सुनीं। डीएम ने कहा कि चकरोड, पट्टों पर अनाधिकृत कब्जा मिला तो क्षेत्रीय लेखपाल, राजस्व निरीक्षक जिम्मेदार...

चकरोडों, पट्टों पर अवैध कब्जा मिला तो लेखपाल होंगे जिम्मेदार
हिन्दुस्तान टीम,मैनपुरीTue, 18 Sep 2018 11:08 PM
ऐप पर पढ़ें

मंगलवार को डीएम और एसपी ने तहसील कुरावली में आयोजित समाधान दिवस में पीड़ितों की शिकायतें सुनीं। डीएम ने कहा कि चकरोड, पट्टों पर अनाधिकृत कब्जा मिला तो क्षेत्रीय लेखपाल, राजस्व निरीक्षक जिम्मेदार होंगे। जो अधिकारी बिना पूर्व अनुमति के संपूर्ण समाधान दिवस से अनुपस्थित रहेगा उसके निलंबन की संस्तुति की जाएगी।

उन्होंने लेखपालों से कहा कि गांव में अविवादित फौती दर्ज होने से शेष न रहे। उप जिलाधिकारी, तहसीलदार सुनिश्चित करें कि अविवादित फौती समय से दर्ज हो। 47 शिकायतों में से डीएम ने 5 का मौके पर ही निस्तारण किया।

डीएम प्रदीप कुमार ने तहसील दिवस से अनुपस्थित महाप्रबंधक उद्योग, परियोजना अधिकारी डूडा का स्पष्टीकरण प्राप्त करने, सचिव मंडी का वेतन रोके जाने के निर्देश दिए। उन्होंने उप जिलाधिकारी कुरावली से कहा कि संपूर्ण समाधान दिवस, थाना समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों के निस्तारण की गुणवत्ता स्वयं परखें, यदि कहीं गुणवत्ता में कमी पाई जाए तो संबंधित अधिकारी को बुलाकर दोबारा जांच कराएं। उन्होंने कहा कि सभी गांव के संपत्ति रजिस्टर बनाए जाएं, प्रत्येक गांव में खेल का मैदान आरक्षित किया जाए। किसी भी सार्वजनिक भूमि या चकरोड, तालाब, चारागाह, शमशान, खेल के मैदान आदि पर कोई अनाधित कब्जा न रहे, सभी पट्टों पर पट्टेदार ही काबिज रहें, मत्स्य पालन हेतु जो भी पट्टे आवंटित किए गए हैं उनका रजिस्टर्ड अनुबंध कराया जाए।

एसपी, सीडीओ ने भी सुनी पीड़ितों की शिकायतें

मैनपुरी। एसपी अजय शंकर राय, प्रभारी सीडीओ सुरेशचंद्र मिश्र, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एके पांडेय, जिला विकास अधिकारी जेएन कुरील, जिला पंचायत राज अधिकारी यतेंद्र सिंह, जिला कृषि अधिकारी गगनदीप, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी विजय प्रताप सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी अरविंद कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक सर्वेश कुमार, तहसीलदार कुरावली प्रमोद कुमार, खंड विकास अधिकारी कुरावली उज्जवल कुमार, उप निदेशक कृषि, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. पुष्प कुमार आदि उपस्थित रहे।

इन लाभार्थियों को प्रदान की गई मदद

मैनपुरी। संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर डीएम ने ग्राम स्वराज अभियान के तहत वसुरा सुल्तानपुर निवासी नेपाल सिंह, सरनाथ सिंह, धीर सिंह तथा नगला ऊसर निवासी भरत सिंह, खिचौली निवासी संजय सिंह को खरीफ फसल के लिए चना बीज की मिनीकिट प्रदान की। उन्होंने कृषि यंत्र अनुदान योजना के तहत पुन्नूपुरा निवासी नेपाल सिंह, वरौलिया निवासी महेंद्र सिंह को चारा काटने की मशीन पर 2500-2500 रुपये की अनुदान राशि के सांकेतिक चेक उपलब्ध कराए। ग्राम कोकदा निवासी कृषक आराम सिंह को रोटावेटर अनुदान 44 हजार, रम्पुरा निवासी सरनाम सिंह को रोटावेटर के लिए अनुदान 42 हजार 500 रुपये एवं बीकापुर निवासी उदयवीर सिंह को 3 किलोवाट सोलर पंप के लिए 1 लाख 88 हजार 994 रुपये की अनुदान राशि के प्रमाण पत्र प्रदान किए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें