Hindi NewsUttar-pradesh NewsMainpuri NewsAttack on Family in Madhupuri Police File Case After Assault
दबंगों ने भाई बहन पर किया हमला, मुकदमा दर्ज
Mainpuri News - ग्राम मधुपुरी में गोविंद ने पुलिस को शिकायत दी है कि 28 दिसंबर को उसकी मां, भाई और बहन प्लॉट पर बारिश से कंडों को ढकने गए थे। इस दौरान कुछ लोगों ने गाली-गलौज शुरू कर दी और लाठी डंडों से हमला कर दिया,...
Newswrap हिन्दुस्तान, मैनपुरीSun, 29 Dec 2024 02:25 PM

थाना क्षेत्र के ग्राम मधुपुरी निवासी गोविंद पुत्र रामपाल ने पुलिस को तहरीर देकर शिकायत की कि 28 दिसंबर को उसकी मां कुसुमा देवी, भाई राहुल और बहन पूनम प्लॉट पर बारिश आने की वजह से कंडों को ढकने गए थे। तभी संजू, मंजेश पुत्रगण कुवरपाल, अभिषेक पुत्र संजू वहां आए और बिना बात गाली-गलौज करने लगे। इन लोगों को रोका गया तो आरोपियों ने लाठी डंडों से हमला कर दिया और उसकी बहन तथा भाई को गंभीर रूप से घायल कर दिया। पुलिस ने तहरीर पर घटना का मुकदमा दर्ज कर लिया है। घायलों का मेडिकल परीक्षण कराया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।