फाइनल जीत विजेता बनी वालीबॉल छात्रावाास
Mainpuri News - मैनपुरी। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की जयंती पर नेहरू स्टेडियम में वालीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर नेहरू स्टेडियम में वालीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। फाइनल मैच में वालीबॉल छात्रावास ने मोहनपुर क्लब को 2-1 से हराकर विजेता बनी। ग्राम रठेरा प्रधान प्रतिनिधि राजपाल ने विजेता टीम को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। बुधवार को वालीबॉल का पहला सेमीफाइनल मैच वालीबॉल छात्रावास व रामगंज क्लब के मध्य खेला गया। जिसे छात्रावास ने 2-1 सेट से जीतकर फाइनल प्रवेश किया। दूसरा सेमीफाइनल मैच स्टेडियम तथा मोहनपुर क्लब के मध्य खेला गया। जिसे मोहनपुर क्लब ने 2-1 सेट से जीतकर फाइनल प्रवेश किया। फाइनल मैच में वालीबॉल छात्रावास ने मोहनपुर क्लब को 2-1 सेट से हराकर इस प्रतियोगिता की विजेता बनी। प्रतियोगिता का उदघाटन वालीबॉल संघ के उपाध्यक्ष पंकज राठौर ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।