आरोपियों ने ई रिक्शा चालक को पीटकर किया घायल, रिपोर्ट दर्ज
Mainpuri News - करहल। कस्बा के मोहल्ला देवीरोड निवासी अंशुल पुत्र संतोष कुमार ने थाने में तहरीर दी।

कस्बा के मोहल्ला देवीरोड निवासी अंशुल पुत्र संतोष कुमार ने थाने में तहरीर दी। बताया कि 15 जून को वह ई रिक्शा से दुकानों पर कोल्डड्रिंक की बोतलें दे रहा था। सुभाष गेट के अंदर बाजार में गौरव जैन कैंटीन की दुकान पर बोतलें देकर ई रिक्शा को मोड़ने के लिए श्यामजीवन सुनार की दुकान के आगे गया था। तभी वहां बाइक पर समीर उर्फ पंडा पुत्र हनुमंत निवासी बालाजीपुरम करहल, आयरन पुत्र जगमोहन निवासी मोहल्ला देवीरोड व एक अज्ञात व्यक्ति आए और उसके साथ गाली गलौज करने लगे। विरोध करने पर आरोपियों ने उसके साथ मारपीट कर दी और जान से मारने की धमकी दी।
यहां दुकानदारों व राहगीरों ने उसे बचाया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर उपरोक्त आरोपियों के खिलाफ मारपीट व धमकी देने का मुकदमा दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी महाराज सिंह भाटी ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। आरोपियों का पता लगाया जा रहा है।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




