Annual Sports Competition Kicks Off at KL International Academy लंबी कूद में प्रिंस और अनुराग ने पाया प्रथम स्थान, Mainpuri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMainpuri NewsAnnual Sports Competition Kicks Off at KL International Academy

लंबी कूद में प्रिंस और अनुराग ने पाया प्रथम स्थान

Mainpuri News - भोगांव। कस्बा स्थित के एल इंटर नेशनल एकेडमी में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिताएं शुरू हो गईं।

Newswrap हिन्दुस्तान, मैनपुरीSun, 29 Dec 2024 06:05 PM
share Share
Follow Us on
लंबी कूद में प्रिंस और अनुराग ने पाया प्रथम स्थान

कस्बा स्थित केएल इंटरनेशनल एकेडमी में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिताएं शुरू हो गईं। जिसमें प्रथम दिन आयोजित दौड़ प्रतियोगिता बालक वर्ग में रजत राजपूत ग्रीन हॉउस ने प्रथम, बालिका वर्ग में तेजस्वी राजपूत रेड हाउस ने प्रथम, लंबी कूद में प्रिंस राजपूत ग्रीन हॉउस और अनुराग यादव रेड हाउस सयुंक्त रूप से प्रथम तथा आदर्श राजपूत यलो हाउस ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिताओं का शुभारंभ प्रबंधक बृजेश पांडेय ने फीता काटकर किया। इंटर हाउस प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले चारों हाउस के कप्तान ने प्रबंधक को सलामी दी। एकेडमी निदेशक पंकज पांडेय ने प्रतिभागियों से कहा कि हार जीत की परवाह न कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करें। हार-जीत सिक्के के दो पहलू होते हैं। प्रतियोगिता में 50 मीटर, 100 मीटर, 200 मीटर दौड़, लंबी कूद एवं रस्साकशी की प्रतियोगिताएं संपन्न कराई गई। निर्णायक की भूमिका ललित कुमार, देवेंद्र यादव, विमलेश कुमार, पीयूष कुमार ने तथा कमेंट्री की भूमिका कोऑर्डिनेटर ह्रदेश कुमार ने निभाई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।