ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मैनपुरीअंडर पास में पानी भरने से गुस्साए ग्रामीणों ने ट्रेन रोकी

अंडर पास में पानी भरने से गुस्साए ग्रामीणों ने ट्रेन रोकी

मंगलवार को अंडर पास में जलभराव को लेकर दर्जनों गांव के सैकड़ों ग्रामीणों ने मैनपुरी-फर्रुखाबाद रेलवे ट्रैक को जाम कर दिया। ग्रामीणों ने फर्रुखाबाद से शिकोहाबाद जाने वाली पैसेंजर ट्रेन को दो घंटे तक...

अंडर पास में पानी भरने से गुस्साए ग्रामीणों ने ट्रेन रोकी
हिन्दुस्तान टीम,मैनपुरीTue, 29 Aug 2017 06:15 PM
ऐप पर पढ़ें

मंगलवार को अंडर पास में जलभराव को लेकर दर्जनों गांव के सैकड़ों ग्रामीणों ने मैनपुरी-फर्रुखाबाद रेलवे ट्रैक को जाम कर दिया। ग्रामीणों ने फर्रुखाबाद से शिकोहाबाद जाने वाली पैसेंजर ट्रेन को दो घंटे तक रोके रखा। एसडीएम, तहसीलदार कई थानों की पुलिस लेकर मौके पर पहुंचे। लोगों को समझा बुझाकर टे्रक साफ कराया गया और ट्रेन को रवाना किया गया। पिछले कई दिनों से हो रही बारिश से मैनपुरी-भोगांव के बीच बनाए गए अंडर पास में जलभराव हो गया है। पानी इतना अधिक भर गया है कि बड़े वाहन भी नहीं निकल पा रहे। पानी भरने से दर्जनों ग्रामों का संपर्क भोगांव, मैनपुरी तथा अन्य क्षेत्रों से टूट गया है। कई बार रेलवे अधिकारियों और स्थानीय प्रशासन से ग्रामीण समस्या का समाधान कराने की मांग कर चुके हैं लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो रहा। मंगलवार को नगला भवानी, रजवाना, बरा, सूरजपुर, देवीपुर, भगवंतपुर, अपूरपुर, दुर्गापुर, जमौरा आदि के सैकड़ों ग्रामीणों ने रेलवे ट्रैक पर जाम लगा दिया। टूंडला से मिला ठोस भरोसा तब रवाना हो सकी ट्रेन मैनपुरी। मंगलवार को प्रात: 8 बजे से ही ग्रामीण रेलवे ट्रैक पर जमा हो गए। रजवाना के निकट ग्रामीणों ने प्रात: 9 बजे के करीब फर्रुखाबाद से मैनपुरी के लिए जा रही पैसेंजर ट्रेन को रोक लिया। मामले की जानकारी मिलते ही एसडीएम संदीप कुमार, तहसीलदार अखिलेश गुप्ता, स्टेशन मास्टर अतीक अहमद कई थानों की पुलिस लेकर मौके पर पहुंच गए। लगभग एक घंटे की जद्दोजहद के बाद अधिकारी ग्रामीणों को मनाने में कामयाब हुए और पानी की समस्या का समाधान कराने का भरोसा दिलाया। 10:11 बजे ट्रेन रवाना हुई। लेकिन महज 200 मीटर आगे बरा सूरजपुर के निकट ग्रामीणों ने ट्रेन को फिर रोक लिया। दो घंटे से अधिक रुकी रही ट्रेन से यात्रियों को परेशानी हुई। दूध, सब्जियां नहीं जा पा रहीं मंडी, स्कूल नहीं जा रहे बच्चे मैनपुरी। ट्रेन को फिर से रोने जाने की खबर पर अधिकारी फिर मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों का कहना था कि आधा दर्जन अंडर पास पानी से भरे हुए हैं। दर्जनों वाहन फंसकर खराब हो गए हैं। बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे। मंडियों में जाने का काम ठप है। दूध, सब्जियां गांव से मंडी नहीं जा पा रहीं। जब तक पानी निकासी नहीं कराई जाएगी तब तक समस्या बनी रहेगी। अधिकारियों ने टूंडला संपर्क किया और पानी निकासी का ठोस भरोसा दिलाया। इसके बाद 11 बजे ट्रेन को फिर रवाना कर दिया गया। 5 से 6 किमी दूरी अधिक करनी पड़ रही तय ग्रामीण सूरज बौद्ध, राजवीर सिंह, साहिल, सुमित शाक्य, अतर सिंह, महेंद्र सिंह, रामप्रकाश, राहुल, संतोष कुमार, सुधीर, अशोक शाक्य, दुर्बीन सिंह, ब्रजेश, कर्णवीर सिंह, प्रभाकर, आलोक, देवीदयाल, नंदराम आदि ने कहा कि पानी भरा होने से सारे काम बंद हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें