Agra Bypass Road Faces Severe Waterlogging Issues Residents Demand Action आगरा रोड बना तालाब, अब पैदल निकलने में भी होने लगी समस्या, Mainpuri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMainpuri NewsAgra Bypass Road Faces Severe Waterlogging Issues Residents Demand Action

आगरा रोड बना तालाब, अब पैदल निकलने में भी होने लगी समस्या

Mainpuri News - मैनपुरी। शहर के लोग ही नहीं बल्कि बाहर से आने वाले लोग भी मुश्किल में हैं। शहर के आगरा बाईपास रोड पर हमेशा पानी भरा रहता है।

Newswrap हिन्दुस्तान, मैनपुरीThu, 26 Dec 2024 05:21 PM
share Share
Follow Us on
आगरा रोड बना तालाब, अब पैदल निकलने में भी होने लगी समस्या

शहर के लोग ही नहीं बल्कि बाहर से आने वाले लोग भी मुश्किल में हैं। शहर के आगरा बाइपास रोड पर हमेशा पानी भरा रहता है। जिससे पैदल आवागमन भी नहीं हो पा रहा। इस संबंध में कई बार प्रशासनिक अधिकारियों से शिकायत हुई। मगर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही। नगर पालिका और लोक निर्माण विभाग एक दूसरे पर इस समस्या का समाधान डाल रहे हैं। पर कोई भी समस्या का समाधान नहीं कर रहा। शहर के करहल रोड से सिंधिया तिराहे की तरफ आगरा रोड बाइपास पर जाते हैं तो जगह-जगह जलभराव मिलता है। इस मार्ग के दोनों तरफ जो नाले बनाए गए वह अतिक्रमणकारियों ने बंद कर दिए या फिर देखरेख के अभाव में बंद हो गए। कई जगह नाले टूटे पड़े हैं। अब सवाल यह है कि जब जल निकासी ही नहीं होगी तो पानी कहां जाएगा। निश्चित रूप से पानी सड़कों पर आएगा। लेकिन पालिका प्रशासन इस संबंध में कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं कर पा रहा। पालिका का कहना है कि लोग निर्माण विभाग नाला बनाएगा और लोक निर्माण विभाग अपनी जिम्मेदारी पालिका पर डाल देता है। शहर निवासी सुबोध दुबे, अरविंद दुबे, रामकिशोर, राजाराम, रामपाल, हरिकिशन का कहना है कि इस समस्या का समाधान कराना होगा। अन्यथा यहां के लोग प्रदर्शन करने पर मजबूर होंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।