ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मैनपुरीरसायन विज्ञान की परीक्षा में अलर्ट पर रहा प्रशासन

रसायन विज्ञान की परीक्षा में अलर्ट पर रहा प्रशासन

सोमवार को यूपी बोर्ड परीक्षा कड़ी निगरानी के बीच संपन्न कराई गई। प्रथम पाली में अधिक महत्वपूर्ण विषय न होने के चलते अधिकारियों को ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ी। लेकिन द्वितीय पाली में हुई इंटरमीडिएट...

सोमवार को यूपी बोर्ड परीक्षा कड़ी निगरानी के बीच संपन्न कराई गई। प्रथम पाली में अधिक महत्वपूर्ण विषय न होने के चलते अधिकारियों को ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ी। लेकिन द्वितीय पाली में हुई इंटरमीडिएट...
1/ 2सोमवार को यूपी बोर्ड परीक्षा कड़ी निगरानी के बीच संपन्न कराई गई। प्रथम पाली में अधिक महत्वपूर्ण विषय न होने के चलते अधिकारियों को ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ी। लेकिन द्वितीय पाली में हुई इंटरमीडिएट...
सोमवार को यूपी बोर्ड परीक्षा कड़ी निगरानी के बीच संपन्न कराई गई। प्रथम पाली में अधिक महत्वपूर्ण विषय न होने के चलते अधिकारियों को ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ी। लेकिन द्वितीय पाली में हुई इंटरमीडिएट...
2/ 2सोमवार को यूपी बोर्ड परीक्षा कड़ी निगरानी के बीच संपन्न कराई गई। प्रथम पाली में अधिक महत्वपूर्ण विषय न होने के चलते अधिकारियों को ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ी। लेकिन द्वितीय पाली में हुई इंटरमीडिएट...
हिन्दुस्तान टीम,मैनपुरीMon, 24 Feb 2020 11:53 PM
ऐप पर पढ़ें

सोमवार को यूपी बोर्ड परीक्षा कड़ी निगरानी के बीच संपन्न कराई गई। प्रथम पाली में अधिक महत्वपूर्ण विषय न होने के चलते अधिकारियों को ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ी। लेकिन द्वितीय पाली में हुई इंटरमीडिएट रसायन विज्ञान की परीक्षा में प्रत्येक केंद्र अधिकारियों ने नजर रखी। परीक्षा के पूरे समय सचल दल और सेक्टर मजिस्ट्रेट केंद्रों पर जाकर जानकारी जुटाते रहे। किसी भी केंद्र पर नकल करने की इजाजत नहीं दी गई।

इस वर्ष यूपी बोर्ड परीक्षाओं में प्रशासन ने पहले दिन से ही सख्ती बरतनी शुरू कर दी है। जनपद के 39 संवेदनशील और अतिसंवेदनशील केंद्रों पर स्टेटिक मजिस्टे्रट की तैनाती की गई है। सख्ती के चलते ही नकल माफिया के मंसूबे पर पानी फिर गया है। सोमवार को प्रथम पाली में हाईस्कूल गुजराती, उर्दू तथा इंटरमीडिएट उर्दू विषय की परीक्षा कराई गई। द्वितीय पाली में इंटरमीडिएट नागरिक शास्त्र, रसायन विज्ञान, अर्थशास्त्र तथा वाणिज्य भूगोल विषय की परीक्षा कराई गई। परीक्षा में लगे अधिकारियों, कर्मचारियों का सबसे अधिक फोकस रसायन विज्ञान की परीक्षा पर था। दोपहर 2 बजे से परीक्षा शुरू होनी थी। डीआईओएस कार्यालय से सचल दल पहले ही केंद्रों के लिए रवाना हो गए। डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने नेशनल इंटर कॉलेज भोगांव में परीक्षा का निरीक्षण किया। कुसमरा के मां सरस्वती इंटर कॉलेज में सेक्टर मजिस्ट्रेट खाद्य सुरक्षा अधिकारी एसबी सिंह ने केंद्र व्यवस्थापक सौरव यादव के साथ केंद्र के कंट्रोल रूम से चल रही परीक्षा को देखा। शाम 5:15 बजे परीक्षा समाप्त होने के बाद संकलन का कार्य चलता रहा। जीआईसी मैनपुरी पर उत्तर पुस्तिकाएं पुलिस सुरक्षा की निगरानी में पहुंचायी गईं।

गुजराती में पंजीकृत एक परीक्षार्थी अनुपस्थित

मैनपुरी। सोमवार को प्रथम पाली में हाईस्कूल उर्दू की परीक्षा 11 केंद्रों पर कराई गई। उर्दू में पंजीकृत 50 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी जबकि गुजराती में पंजीकृत एक परीक्षार्थी अनुपस्थित रहा। प्रथम पाली में ही इंटरमीडिएट उर्दू की परीक्षा 10 केंद्रों पर हुई। इस परीक्षा के लिए पंजीकृत 32 परीक्षार्थियों में से 28 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी जबकि 4 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।

आज हाईस्कूल गणित की परीक्षा में होगी प्रशासन की परीक्षा

मैनपुरी। सोमवार को इंटरमीडिएट रसायन विज्ञान की परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न होने के बाद प्रशासन का फोकस आज होने वाली हाईस्कूल की गणित की परीक्षा में होगा। बीते दिनों हुई हाईस्कूल अंग्रेजी की परीक्षा में भी कड़ी निगरानी रखी गई। इस पेपर में तीन छात्राएं नकल करते पकड़ी गईं और एक मुन्नाभाई भी पकड़ा गया। डीआईओएस मनोज कुमार वर्मा ने बताया कि मंगलवार को सुबह प्रथम पाली में हाईस्कूल की गणित विषय की परीक्षा में नकल रोकने के लिए विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें