दो बाइकें आपस में टकराई, दंपति गंभीर
किशनी। कुसमरा मार्ग पर डांडी भट्ठा के निकट दो बाइक सवार आपस में टकरा गए। इस घटना में बाइक सवार दंपति गंभीर चोटिल हो गए।
कुसमरा मार्ग पर डांडी भट्ठा के निकट दो बाइक सवार आपस में टकरा गए। इस घटना में बाइक सवार दंपति घायल हो गए। मौके पर पहुंची एंबुलेंस टीम ने घायलों को उपचार के लिए भर्ती कराया। हादसे का कारण आवारा जानवर बताए जा रहे हैं। घटना की तहरीर पुलिस को नहीं दी गई है। थाना कुर्रा के ग्राम बिलिंदा निवासी नरोत्तम पुत्र नरेश यादव सोमवार को कुसमरा के निकट ग्राम सोबरनपुर में अपनी ससुराल आया था। मंगलवार को अपनी पत्नी आरजू और साले बंटी को बाइक से लेकर गांव जा रहा था। सुबह 10.30 बजे दाढ़ी भट्ठा के पास पहुंचा तभी सामने गोवंश आने के कारण उसकी बाइक सामने से आ रही दूसरी बाइक से टकरा गई। इससे नरोत्तम और उसकी पत्नी आरजू घायल हो गए। घायलों को सीएचसी लाया गया जहां से उन्हें सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। दूसरा बाइक सवार मामूली चोटिल हुआ और अपनी बाइक लेकर चला गया। पुलिस को मामले की तहरीर नहीं दी गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।