ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मैनपुरी 90 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के खिलाफ मुकदमा

90 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के खिलाफ मुकदमा

जनपद में धारा 144 लागू होने के बाद भी प्रदर्शन करने पर मैनपुरी में नब्े आंगनबाड़ी काय्रर्कत्रियों पर मुकदमा किया...

 90 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के खिलाफ मुकदमा
हिन्दुस्तान टीम,मैनपुरीSat, 02 Jun 2018 07:39 PM
ऐप पर पढ़ें

जनपद में धारा 144 लागू होने के बाद भी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के बगैर परमीशन के धरना प्रदर्शन को लेकर जिला प्रशासन ने एक्शन लेते हुए 90 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों व सहायिकाओं के खिलाफ नाजिर सदर रामनरेश सिंह ने धारा 144 उल्लंघन करने को लेकर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है।

शुक्रवार को कलक्ट्रेट स्थित डीएम कार्यालय पर आंगनबाड़ी केंद्रों को बंद करने के लिए आंगनबाड़ी कार्यकत्री एवं सहायिका वेलफेयर एसोसिएशन की प्रदेश उपाध्यक्ष सरिता शाक्य के नेतृत्व में एक सैकड़ा से अधिक कार्यकत्रियों व सहायिकाओं ने मांगों को लेकर धरना दिया था। डीएम कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन कर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की थी। धरना प्रदर्शन में आंगनबाड़ी व पुलिस प्रशासन में नोकझोक भी हुई थी। सीडीओ के हस्तक्षेप के बाद देर शाम धरना प्रदर्शन समाप्त हो गया था। चूंकि जनपद में धारा 144 लगी हुई है और धरना की अनुमति भी नहीं ली गई इसलिए कलक्ट्रेट के नाजिर रामनरेश ने कोतवाली जाकर मुदकमा दर्ज करा दिया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें