शिक्षामित्रों का शिक्षक पद पर किया जाए पदस्थापन
मैनपुरी। आदर्श समायोजित शिक्षक/शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन के बैनरतले मांगों को लेकर शिक्षामित्रों ने बीएसए कार्यालय पर प्रदर्शन किया।
आदर्श समायोजित शिक्षक/शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन के बैनरतले मांगों को लेकर शिक्षामित्रों ने बीएसए कार्यालय पर प्रदर्शन किया। एसोसिएशन की जिलाध्यक्ष सुमन यादव के नेतृत्व में शिक्षामित्रों ने मुख्यमंत्री के नाम बीएसए को ज्ञापन सौंपा। कहा कि उनकी सात सूत्रीय मांगों को सरकार पूरा करे। मुख्यमंत्री के नाम दिए गए ज्ञापन में कहा गया कि अध्यादेश के माध्यम से शिक्षामित्रों को पुन: सहायक अध्यापक पद पर पदस्थापित किया जाए। समान कार्य का समान वेतन, समान सुविधाएं दी जाएं। महिला शिक्षामित्रों को उनकी ससुराल के जिले में स्थानांतरण पाने का अवसर दिया जाए। शिक्षामित्रों को मूल विद्यालय तथा मृतक शिक्षामित्र के आश्रित को नौकरी और आर्थिक सहायता प्रदान की जाए। कैशलेश चिकित्सा, आयुष्मान कार्ड की सुविधा दी जाए। महिला शिक्षामित्रों को सीसीएल की सुविधा दी जाए। आकस्मिक अवकाश 11 के स्थान पर 14 दिए जाएं। सेवानिवृत्ति की उम्र 62 वर्ष की जाए।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।